निफ्ट के बीओजी ने स्टूडेंट्स को किया मोटिवेट शेयर किए अपने एक्सपीरियंस

पटना (ब्यूरो)। हम सभी में एक आदत सी होती है कि खुद को एक सीमा में बांध लेते हैं और सोचते हैं कि उससे आगे नहीं बढ़ सकते हैं। मैं यह बताना चाहूंगा कि जब डायरेक्टर्स मीट बेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा था तब भी यही देखा गया कि नाइन डॉट को मिलाने में सभी एक जैसे तरीके का प्रयोग कर रहे थे। आखिर क्यों? मेरा कहना है कि क्या खुद को नए तरीके से विस्तार नहीं दिया जा सकता है। कुछ नया नहीं गढ़ा जा सकता है? (मंच से लेकर श्रोताओं तक बिल्कुल शांत मुद्रा में रहे) - मोटिवेशन के ये शब्द वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सेक्रेटरी और निफ्ट के बोर्ड ऑफ गवर्नर उपेंद्र प्रसाद सिंह के थे। वे गांधी मैदान के ज्ञान भवन स्थित निफ्ट के कॉन्वोकेशन सेरेमनी में बतौर अतिथि उपस्थित रहे। इससे पहले उन्होंने निफ्ट पटना के डायरेक्टर और फैकल्टी मेंबर्स की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। मंच पर साथ में निफ्ट के डायरेक्टर जनरल शांतामनु भी उपस्थित रहे। वर्ष 2022 के सभी ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स को डिग्री देकर सम्मानित किया।


निफ्ट की जर्नी प्रस्तुत की
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ होने के बाद निफ्ट पटना के डायरेक्टर प्रो। संजय श्रीवास्तव ने एक वर्ष से अधिक की एक्टिविटी को प्रस्तुत कर सभी को इसकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। प्रो संजय श्रीवास्तव ने एनुअल एकेडमिक रिपोर्ट प्रजेंट किया। जिसमें वर्ष 2022 के लिए फैशन एजुकेशन में विस्तार और बेंचमार्किंग के माध्यम से निफ्ट की जर्नी का वर्णन रखा गया। आगे मंच पर निफ्ट के बीओजी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने जीवन के शुरूआती दिनों को याद करते हुए देश की विकास यात्रा और इस दौरान समय -समय पर आए नए बदलावों के बारे में भी बात बताई.अंत में, स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए कहा कि तू ही साहिल, परवाज है, तेरा काम कुछ और भी है।

190 स्टूडेंट्स को मिली डिग्री
कॉन्वोकेशन सेरेमनी के दौरान कुल 190 स्टूडेंट्स को डिग्री देकर सम्मानित किया गया। इनमें निफ्ट पटना कैंपस के छह अलग-अलग स्ट्रीम के स्टूडेंट्स शामिल हुए। सभी समारोह में पहुंचकर काफी खुश नजर आए और इनमें कई स्टूडेंट्स के पैरेंट्स भी अपने बच्चों को डिग्री प्राप्त करते हुए देख फूला नहीं समा रहे थे। सभी का नाम डिपार्टमेंट वाइज कॉल करके बुलाया गया। इस दौरान मंच निफ्ट के प्रोफेसर यशराज विनायक ने मंच के कार्यक्रम का संचालन किया।

आठ स्टूडेंट्स को मिले गोल्ड मेडल
- निफ्ट कॉन्वोकेशन के दौरान कुल आठ स्टूडेंट्स के नाम गोल्ड मेडल की घोषणा की गई। निफ्ट पटना के इन आठ स्टूडेंट्स में एक को प्रशस्ति पत्र, एक गोल्ड मेडल और 11000 रुपये नकद दिए गए। समारोह के दौरान निफ्ट ने उन स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट में शानदार प्रदर्शन किया है।

निफ्ट के टॉपर्स
नमरा रशीद मतीन - एक्सेसरी डिज़ाइन
आकृति शर्मा - टेक्सटाइल डिजाइनिंग
दीयांशा - फैशन कम्यूनिकेशन
उज्ज्वल सिंह - फैशन डिज़ाइन
शुभांशी पांडे - फैशन मैनेजमेंट स्टडीज
प्रतिष्ठा भट्टाचार्य - टेक्सटाइल डिजाइनिंग
------------
स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर (2022)
शांभवी
-------
निफ्ट असाधारण सेवा पुरस्कार 2022
विधि जोशी

Posted By: Inextlive