दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की पड़ताल में नजर आई हकीकत. स्मार्ट मीटर सिर्फ कंज्यूमर के घर बिजली ऑफिस में नही.

पटना (ब्यूरो)। शहर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए पब्लिक को कई फायदे बताए जा रहे हैं। मीटर लगाने का काम भी जोर-शोर से चल रहा है, लेकिन मीटर लगवाने वाले विभाग में ही स्मार्ट मीटर नहीं होना विभाग के अभियान की खिल्ली उड़ा रहा है। शहर के हर घर घरमें स्मार्ट मीटर लगाने वाले बिजली ऑफिस में ही पुराना मीटर लगा है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम की रियलिटी चेक में यह बात सामने आई है।
कैसे होगा शत प्रतिशत कवरेज
अब तक शहर में बिजली कस्टमर्स के बीच 1 लाख 60 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लग चुका है। बिजली कंपनी के आदेश के अनुसार, इस काम में तेजी लाई जा रही है। उदेश्य है पूरे पटना में स्मार्ट मीटर का शत प्रतिशत कवरेज करना। नए इलाकों में स्मार्ट प्री पेड मीटर तो लग ही रहे हैं। पुराने कस्टमर के घरों में पुराने मीटर को नए मीटर से रिप्लेस किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो इस मीटर की कई खासियत है जो इसे पुराने मीटर के फीचर से बिल्कुल भिन्न और बेहतर बताता है। लेकिन रियलिटी चेक में यह बात सामने आई है कि लोगों के घरों में ही नई स्मार्ट मीटर लगाई जा रही है। बिजली आपूर्ति प्रमंडल समेत विद्युत भवन में भी अभी पुराने या आईटीसीटी मीटर ही लगा हुआ है।

1. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, पेसू वेस्ट
यहां ग्राउंड फ्लोर पर पुराना मीटर लगा है। यहां तमाम इंजीनियर और स्टाफ बैठते हैं। बिजली शिकायतों का भी निपटान किया जाता है। लेकिन यहां साफ दिख रहा है कि बिजली के लिए पुराने मीटर ही प्रयोग में है।
2. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के सामने
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कदमकुआं, डाकबंगला, पेसू वेस्ट के ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर के अलावा फस्र्ट फ्लोर पर एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का ऑफिस है। इसके सामने भी यहां पुराना मीटर ही लगा है।
3. सहायक विद्युत अभियंता, कदमकुआं
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने सहायक विद्युत अभियंता, कदमकुआं कार्यालय का भी विजिट किया। इस दौरान यहां पर पुराना मीटर ही लगा हुआ पाया गया। यहां असिस्टेंट इंजीनियर के ऑफिस के बाहर यह लगाया गया है।
4. विद्युत कार्यपालक अभियंता, बांकीपुर
यहां पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ऑफिस के बाहर भी स्मार्ट मीटर की बजाय पुराना मीटर ही लगा हुआ पाया गया। यह ऑफिस पेसू के बहुत पुराने ऑफिस में से एक है।
5. फ्यूज कॉल सेंटर, मौर्या लोक
मौर्या लोक फ्यूज कॉल सेंटर में भी दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने विजिट में पाया कि यहां पर स्मार्ट मीटर नहीं लगा है। यहां भी पुराने मीटर ही इंस्टॉल है।

2024 तक सभी जगहों पर स्मार्ट मीटर
स्मार्ट मीटर पूरे बिहार में लगाया जाना है। जानकारी के अनुसार, एक करोड 70 लाख स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाया जाएगा। पटना में छह लाख 15 हजार लगाया जाना है। अब तक पहले चरण में 23 लाख स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाने के लिए टेंडर किया गया था। 36 लाख का टेंडर हो चुका है दूसरे चरण में। वर्ष 2024 के अंत तक सभी जगह यह लगाने का काम पूरा कर लेने का डेडलाइन है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि। की ओर से बताया गया कि स्मार्ट मीटर को लेकर कुछ भ्रांतियां हैं, लोगों के बीच में। इसे लेकर कंज्यूमर को लगातार अवेयर किया जा रहा है।

कोई भी कंज्यूमर बिना स्मार्ट प्री पेड मीटर के नहीं रहेगा। इस बारे में स्पष्ट है कि चाहे कोई निजी, सरकारी या संस्थागत हों, सभी को स्मार्ट मीटर लगाना ही है। जहां नहीं लगा है, वहां भी यह मीटर लगाया जाएगा।
- संजीवन सिन्हा, एमडी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि।

Posted By: Inextlive