वाणिज्य कॉलेज और अप्लाइड इकोनॉमिक्स का नया भवन होगा तैयार.

पटना (ब्यूरो)। पटना यूनिवर्सिटी का साउथ केंपस यानी सैदपुर के डेवलपमेंट को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है। हाल ही में सीनेट की बैठक में भी प्रमुख डेवलपमेंट वर्क में इस कैंपस की चर्चा की गई है। सैदपुर कैंपस में वाणिज्य महाविद्यालय और अप्लाइड इकोनॉमिक्स के लिए एक अलग बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही वाणिज्य महाविद्यालय कि बरसों से अपना भवन नहीं होने की समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके अलावा पटना विश्वविद्यालय के मौजूदा कैंपस से अलग हटकर कॉमर्स की पढ़ाई के लिए स्टेट ऑफ द आर्ट फैसिलिटी स्टूडेंट्स को उपलब्ध हो सकेगी। जानकारी हो कि पटना विश्वविद्यालय के बजट में 32. 25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अंतर्गत सैदपुर कैपस समेत अन्य डेवलपमेंट वर्क पूरे किए जाएंगे ।

प्रतिष्ठित कॉलेज को मिलेगा भवन
यह बात कम लोग जानते होंगे कि पटना विश्वविद्यालय देश में एक ऐसा विश्वविद्यालय हैं जहां एमकॉम की पढ़ाई पहले शुरू हुई और बीकॉम की पढ़ाई बाद में। इसकी जानकारी देते हुए वाणिज्य महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर एनके झा ने बताया कि 1953 से ही इस कॉलेज का संचालन हो रहा है और यहां से बहु प्रतिष्ठित लोगों से इस कॉलेज की ख्याति बढी है। 1974 से यह पटना कॉलेज कैंपस के भवन में संचालित हो रहा है । लेकिन अब तक इस कॉलेज का अपना भवन नहीं है। सैदपुर में निर्माण कार्य होने से यह कमी भी पूरी हो जाएगी। जानकारी होगी पूर्व वाइस चांसलर रासबिहारी प्रसाद सिंह के कार्यकाल में ही वाणिज्य महाविद्यालय के नए भवन बनाने की बात उठी थी, लेकिन बजट और अन्य कारणों से यह लंबित रहा है।

दो स्तरों पर बड़ा बदलाव
सैदपुर कैंपस में वाणिज्य महाविद्यालय के नए बिल्डिंग बनने से केवल छात्रों के लिए सुविधाएं नहीं बढ़ेगी बल्कि और भी लक्ष्य पूरे होंगे। वाणिज्य महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ एनके झा ने बताया कि एडमिनिस्ट्रेटिव और एकेडमिक दोनों ही स्तरों पर बड़ा बदलाव होगा। विश्वविद्यालय स्तर पर इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई है। जिसके प्रस्ताव में शिक्षक और छात्रों की संख्या, कंप्यूटर लैब, बिजनेस लैब, बॉयज कॉमन रूम, गर्ल्स कॉमन रूम, सेमिनार हॉल आदि के बारे में बताया गया है। नए भवन में इन सभी की सुविधा उपलब्ध होगी ताकि कॉमर्स की पढ़ाई ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से संभव होगा। क्योंकि तब बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिल जाएगा। बिल्डिंग के निर्माण पर 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

अप्लाइड इकोनॉमिक्स की भी पढ़ाई
वर्तमान समय में पटना विश्वविद्यालय में अप्लाइड इकोनॉमिक्स की पढ़ाई दरभंगा हाउस में कराई जाती है। लेकिन सैदपुर कैंपस में नए बिल्डिंग के बनने के बाद इसकी पढ़ाई और सुविधाजनक हो जाएगी। यहां लैब और तमाम सुविधाएं स्टूडेंट्स को मिलेंगे। डिपार्टमेंट ऑफ अप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स की नई बिल्डिंग भी सैदपुर कैंपस में बनाई जाएगी। इस पर 16 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इसके लिए पटना विश्वविद्यालय का वर्क डिपार्टमेंट लेआउट तैयार कर रहा है पीयू प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग एक माह में यह पूरा कर लिया जाएगा इसके बाद निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।


पटना यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में वाणिज्य महाविद्यालय और अप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स का भवन तैयार किया जाएगा। दो चरणों में भवन निर्माण का काम पूरा होगा।
-प्रोफेसर जीके चौधरी, वीसी, पीयू

Posted By: Inextlive