नामांकित सभी बच्चों के उपस्थित होने पर पठन-पाठन होता है प्रभावित प्रभारी प्राचार्या बोलीं- नामांकन के लिए चौतरफा पैरवी विद्यालय में खेलकूद की जगह भी नहीं 87 वर्ष पुराने विद्यालय को कंगन घाट क्षेत्र में स्थापित करने के लिए विधायक व एसडीओ से मांग


पटना (ब्यूरो)। चौक स्थित 87 वर्ष पुराने राजकीयकृत मारवाड़ी उच्च विद्यालय में नामांकित लगभग 900 विद्यार्थियों के लिए जगह कम पड़ गई है। इस कारण कई तरह की समस्याएं छात्र और छात्राओं को हो रही हैं। इन दिनों विद्यालय में नामांकन को लेकर विद्यार्थियों की भीड़ लग रही है। जगह के अभाव में छात्रों को लौटाने तक की नौबत आ गई है। विद्यार्थियों के अनुपात में यहां शिक्षक, उपस्कर से लेकर अन्य आवश्यक संसाधनों एवं सुविधाओं की कमी होने से नई शिक्षा नीति के तहत गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित कर पाने के लक्ष्य में कई बाधाएं हो रही हैं। प्रभारी प्राचार्या मेहरुन्निसा इमाम ने बताया कि विद्यालय में नौवीं और 10 वीं कक्षा में 700 से अधिक बच्चे नामांकित हैं। इंटरमीडिएट कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के लिए स्वीकृत 180 सीटों की जगह 122 विद्यार्थियों का नामांकन लिया जा चुका है। नामांकन का है दबाव
नामांकन के लिए जनप्रतिनिधि, कई पार्टी के नेता, समाजसेवी से लेकर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तक की हर दिन पैरवी आती है। नामांकन लेने का दबाव है, लेकिन जगह और संसाधन की कमी है। विद्यार्थियों के लिए स्कूल में खेल का मैदान तक नहीं है। छात्रों को विद्यालय से कुछ दूर स्थित मंगल तालाब मैदान में खेलकूद के लिए जाना पड़ता है। शिक्षकों ने बताया कि शैक्षणिक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के लिए भी विद्यालय में जगह का अभाव है।विधायक को सौपा ज्ञापन इन समस्याओं को लेकर स्वरांजलि संस्था के महासचिव डा। ध्रुव कुमार के नेतृत्व में डा। भोला पासवान, आलोक चोपड़ा, डा। सूर्य प्रताप, जितेंद्र कुमार पाल, अजय मिश्रा व अन्य लोगों का शिष्टमंडल विधायक नंद किशोर यादव एवं अनुमंडलाधिकारी से मिला। शिष्टमंडल ने ज्ञापन पत्र में विद्यालय से जुड़ी समस्याओं का उल्लेख करते हुए कंगन घाट क्षेत्र में स्कूल स्थापित किए जाने की मांग की, जिससे शिक्षा नीति के तहत छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित किया जा सके।

Posted By: Inextlive