पटना से गुवाहाटी की फ्लाइट में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी समेत 60 पैसेंजर थे सवार

पटना (ब्यूरो)। एक सप्ताह के अंदर पटना में दूसरी बार स्पाइस जेट की फ्लाइट को लेकर पटना एयरपोर्ट पर अफरातफरी मची रही। सैटरडे को पटना से गुवाहाटी जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 3724 के टेक ऑफ से ठीक पहले पायलट को फ्लाइट में तकनीकी खराबी का पता चला। इसके बाद उन्होंने फ्लाइट को रनवे से ही सुरक्षित लौटा लिया।

राजेश राठौर समेत 60 यात्री थे सवार
एयरलाइंस के अधिकारियों के अनुसार फ्लाइट को ठीक करने के लिए दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम पटना पहुंच गई है। फ्लाइट को रात 11 बजे के लिए रीशिडयूल किया गया है। इस विमान में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू ङ्क्षसह, कांग्रेस नेता राजेश राठौर समेत 60 यात्री सवार थे।

कई पैसेंजर्स ने टिकट कैंसिल कराया
सैटरडे को दोपहर बाद करीब तीन बजे स्पाइस जेट 3724 फ्लाइट उड़ान भरने के लिए अभी रनवे पर पहुंची ही थी कि पायलट अमरजीत ङ्क्षसह को विमान में तकनीकी खराबी का पता चला। विमान को रनवे से वापस पार्किंग में लाकर खराबी दूर करने की कोशिश की गई। पर इसे ठीक नहीं किया जा सका। इसके बाद यात्रियों को विमान से उतार लिया गया। कई यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल करा दिया। इस जेट का विमान रनवे पर पहुंचा ही था कि उसकी चेतावनी वाली बत्ती (वार्निंग लाइट) ने गड़बड़ी की जानकारी दी। इसके बाद टेकआफ को रद करते हुए इसे वापस पार्किंग में लाया गया। विमान को ठीक कर यात्रियों को गुवाहाटी ले जाया जाएगा।

Posted By: Inextlive