Patna: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन का ग्रेजुएट लेवल पीटी एग्जाम संडे को हो गया. मैक्सिमम एग्जामिनीज का कहना था कि तैयारी भले ही तीन-तीन एग्जाम का किए पर एक ही एग्जाम दे पाए.


बिलकुल ही न्यू पैटर्न के थेएसएससी ग्रेजुएट लेवल के पीटी में कई ऐसे सवाल आए, जो बिलकुल ही न्यू पैटर्न के थे। इस संबंध में कैंडिडेट राकेश ने बताया कि रीजनिंग के नन वर्बल में कई सवाल न्यू थे, जो इससे पहले नहीं पूछे गये थे। इस कारण रीजनिंग बनाने में अधिक टाइम लग गया। दो बार बढ़ाई गई थी डेट


एसएससी के इस ग्रेजुएट लेवल के  पीटी एग्जाम की डेट्स दो बार बढ़ाई गई। पहले यह एग्जाम 14 अप्रैल को होनी थी, जिसके बाद 28 अप्रैल किया गया। हालांकि इसे कैंसिल कर 19 मई कर दिया गया, जिससे कई कैंडिडेट्स को यह छोडऩा भी पड़ा। एसएससी ग्रेजुएट लेवल के पीटी एग्जाम की डेट्स बढऩे से इसका असर मेंस पर भी पड़ेगा। अब मेंस का एग्जाम 1 सितंबर को लिया जाएगा, जो पहले 24 जुलाई को लिया जाना था। एसएससी पटना ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महीने के अंदर पीटी का रिजल्ट निकल जाएगा।Highlightsएसएससी में टोटल कैंडिडेट्स  - लगभग 1 लाख पटना में टोटल सेंटर  - 39पीटी    - 19 मईटोटल माक्र्स  - 200 पीटी एग्जाम के सब्जेक्ट -  इंगलिश, मैथ, जेनरल स्टडी, रीजनिंग निगेटिव मार्किंग  - 0.25

एग्जाम काफी अच्छा गया है। रीजनिंग काफी आसान था, पर एलआईसी का एग्जाम छूटने का अफसोस है। एसएससी पहले हो जाता, तो मैं एलआईसी का भी एग्जाम दे पाता।अवनीश, मोकामाएलआईसी में सब्जेक्टिव और एसएससी में ऑब्जेक्टिव होने के कारण दोनों एग्जाम की तैयारी एक साथ करना पॉसिबल नहीं हो पा रहा था। इस कारण कैंसिल होने के बाद मैंने एसएससी की ही तैयारी की थी।सुधा शालिनी, खजांची रोडएलआईसी का भी फॉर्म भरे थे, पर एसएससी में ऑप्शन अधिक है। इस कारण एसएससी का एग्जाम दी हूं। एसएससी में सारे ऑब्जेक्टिव होने के कारण यह आसान है।मोनिका, बोरिंग रोड एसएससी और एलआईसी दोनों में फॉर्म भरा था। सोचा था अप्रैल में एसएससी का एग्जाम होने के बाद एलआईसी की तैयारी के लिए एक महीना मिलेगा, पर ऐसा नहीं हुआ।इम्तियाज अली, आरा

Posted By: Inextlive