अटल पथ पर हुई थी 41 लाख रुपए की लूट पुलिस ने किया खुलासा.


पटना (ब्यूरो)। पटना पुलिस ने पिछले दिनों अटल पथ पर हुए 41 लाख रुपए लूट कांड का शनिवार को खुलासा कर दिया। मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। ज्ञात हो कि गत 15 नवंबर को राजधानी के अटल पथ पर सरेआम 41 लाख रुपए की लूट हुई थी। जिसके बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने शनिवार को बताया कि चश्मदीदों के बयान, सूचना, तकनीकी अनुसंधान व वादी के बयानों से ये साफ हो रहा था कि इसमें किसी अपने स्टाफ का ही हाथ है। जिस कार में रुपए जा रहे थे, उसमे सवार तीनों कर्मियों से गहन पूछताछ में कुछ विरोधभास आ रहा था। जांच के लिए बनाई गई टीम ने इनके बारे में सूचना एकत्र करना शुरू किया, जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं। एसएसपी ने बताया कि जांच में यह सामने आया कि रुपए को लेकर जा रहा वर्क मैनेजर संजीव पूर्व में आम्र्स एक्ट में जेल जा चुका है, जिसका केस जक्कनपुर थाने में दर्ज है। संजीव का कुछ आपराधिक गिरोहों से भी घनिष्ठ संबंध है।कोका कोला फैक्ट्री के पास पकड़ा


एसएसपी ने बताया कि इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि इससे संबंधित कुछ अपराधी पाटलिपुत्र में इससे मिलने अक्सर आते हैं। सूचना मिलने के बाद गठित टीम ने घेराबंदी कर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कोका कोला फैक्ट्री के पास से 6 लोगों को 2 बाइक के साथ पकड़ा। पकड़ में आये लोगों ने अपना नाम संजीव कुमार, चंदन कुमार, सुजीत राय, दिलीप कुमार, रवि सहनी व तन्नू पाल उर्फ बंशी बताया।वारदात को किया स्वीकार

एसएसपी ने कहा कि गहन पूछताछ के क्रम में इन्होंने खुलासा किया कि 41 लाख लूट कांड को इन्होंने ने ही अंजाम दिया था। लाइनर का काम मां जानकी ट्रांसपोर्ट के वादी पक्ष के ही संजीव कुमार और ड्राइवर चन्दन द्वारा किया गया था। संजीव को यह सूचना थी कि छठ पूजा के कारण व्यवसायिक लेनदेन के रुपये एकत्र हुए हैं। इस मौके को देखकर इसने अपराधियों को इसके सूचना दी। पकड़े गए दोनों बाइको का इस्तेमाल घटना में हुआ था। तत्काल इनकी निशानदेही पर 18 लाख 60 हजार रुपए बरामद किए गए। साथ ही अन्य खरीदे गए समान को भी बरामद किया गया। इस राशि मे से कुछ रुपए इन्होंने अय्याशी में भी खर्च किया था। घटना में इनके द्वारा पहने गए पोशाक भी बरामद किया गया है। इन सभी की खातों की जानकारी लेकर उन्हें सील किया जा रहा है।

कुख्यात रहा है सुजीतमामले में पकड़ा गया अपराधी सुजीत राजधानी के कुख्यात अपराधी में से है। इस पर अंतरराज्यीय आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूर्व में यह तमिलनाडु में भी हुए बड़े लूट कांड समेत करीब डेढ़ दर्जन संगीन अपराध के मामले में संलिप्त रहा है व जेल जा चुका है। धनरुआ कैश वैन 45 लाख लूट कांड के आरोपियों के साथ अलंकार ज्वेलर्स के सोना लूटने के प्रयास में भी यह 2019 में जेल गया था। पकड़ में आये अन्य अपराधियों का भी आपराधिक इतिहास है। सुजीत पर राजधानी के बिहटा, दीघा, कदमकुआं, गर्दनीबाग, मनेर, जक्कनपुर, धनरुआ व पाटलिपुत्र थाने में 13 मामले दर्ज हैं।ये हुए गिरफ्तारगिरफ्तार अपराधियों में संजीव कुमार पारू मुजफ्फरपुर, चंदन कुमार लालगंज वैशाली, सुजीत राय दीघा, पटना, रवि कुमार पाटलिपुत्र पटना, तन्नू पाल मनेर व दिलीप कुमार रामकृष्ण नगर पटना के निवासी हैं। ये हुआ बरामदलूटी गई रकम में से 18 लाख 60 हजार नकद, लूट के पैसे से खरीदी गई 1 मोबाइल, 1 देसी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 2 बाइक

Posted By: Inextlive