- केंद्रीय विद्यालय की छात्रा प्रीति कला और डीएवी के छात्र शिवम वाणिज्य टॉपर

पटना के टॉपर : राजश्री, केंद्रीय विद्यालय, कंकड़बाग : 99.2 परसेंट

प्रीति कुमारी, केंद्रीय विद्यालय, कंकड़बाग : 98.4 परसेंट

शिवम ड्रोलिया, डीएवी स्कूल, शास्त्रीनगर : 98 परसेंट

PATNA: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 12वीं परीक्षा में पटना जोन के 74.57 परीक्षार्थी सफल रहे। सीबीएसई के 16 जोन में पटना सबसे निचले पायदान पर रहा। पटना जोन में बिहार से 68.06 परसेंट जबकि झारखंड से 87 परसेंट परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। राजधानी के केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग की छात्रा राजश्री ने 99.2 परसेंट अंक लाकर साइंस संकाय में राज्य में टॉप किया। केंद्रीय विद्यालय की ही छात्रा प्रीति कुमारी कला संकाय में 98.4 परसेंट अंक प्राप्त कर टॉपर रहीं। डीएवी शास्त्रीनगर के छात्र शिवम ड्रोलिया ने 98 परसेंट अंक लाकर वाणिज्य संकाय में पहला स्थान हासिल किया।

साइंस, आर्ट और कॉमर्स में बेटियां ही आगे

एक बार फिर सीबीएसई 12वीं में प्रदेश की बेटियों ने साइंस, आ‌र्ट्स, और कॉमर्स तीनों संकाय में परचम लहराया है। प्रदेश का ओवरऑल रिजल्ट 68.06 परसेंट रहा। जिसमें 74.74 परसेंट छात्रा और 64.76 परसेंट छात्र सफल रहे। छात्रों की तुलना में 10 परसेंट से अधिक छात्राएं पास हुई हैं, जबकि परीक्षा छोड़ने में छात्र आगे रहे हैं। प्रदेश से 46 हजार 723 छात्र और 22 हजार 761 छात्राएं परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया। इनमें से 1201 छात्र और 252 छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हुईं। राष्ट्रीय स्तर पर 92.41 परसेंट छात्र और 95.81 परसेंट छात्राएं पास हुई है। रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स में खुशी का माहौल रहा। पटना में विभिन्न प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर ने बेहतर करने वाले स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी।

Posted By: Inextlive