इलेक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन के द्वितीय वर्ष का छात्र था आंध्र प्रदेश निवासी गायकवाडा मणिकंटा

पटना (ब्यूरो)। पटना में सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के ला कालेज घाट पर शुक्रवार की सुबह गंगा में नहाने के दौरान राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) के एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। आंध्र प्रदेश निवासी छात्र के शव को गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद गंगा से निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कालेज व अस्पताल भेजा गया। कालेज प्रशासन एवं पुलिस छात्र के स्वजन का पटना पहुंचने का इंतजार कर रहा है।

पढऩे में काफी अच्छा था मणिकंटा
एनआइटी पटना के सहायक रजिस्ट्रार जेपी शर्मा ने बताया कि आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिला स्थित पामुर गांव निवासी 22 वर्षीय गायकवाडा मणिकंटा इलेक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन के द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह कालेज स्थित ब्रह््मपुत्रा हास्टल के कमरा संख्या 833 में रहता था। पढऩे में काफी अच्छा था। उसके पिता गायकवाडा शंकर का पूर्व में निधन हो चुका है। घर में केवल मां हैं। छात्र का शव लेने के लिए उसका चचेरा भाई पटना पहुंच रहा है।

चार दोस्तों के साथ पहुंचा था नहाने
अपर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मणिकंटा चार दोस्तों के साथ सुबह नहाने के लिए गंगा घाट पहुंचा था। नहाने के दौरान वह डूबने लगा तो दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। गोताखोर राजेंद्र सहनी और उसकी टीम के सदस्य संदीप सहनी, मनीष सहनी ने उसकी गंगा में तलाश की। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि मणिकंटा हास्टल के एक्जिट रजिस्टर में कुछ सामान खरीदने की बात लिख कर बाहर निकला था।

Posted By: Inextlive