पांच छात्र संगठनों ने प्रतिरोध मार्च निकाला

PATNA: पीएम नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा की पूर्व संध्या पर पांच छात्र संगठनों की ओर से शुक्रवार को प्रतिरोध मार्च निकाला। मार्च पटना यूनिवर्सिटी गेट से भगत सिंह चौक तक पहुंचा। मार्च का नेतृत्व एआईएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार, आईसा के मो मुख्तार, एआईडीएसओ की यूनिवर्सिटी सेक्रेटरी सुमनलता मौर्य, एफएसआई के राज्य सचिव विजय कुमार भारती, इनौस के राज्य सचिव नवीन कुमार ने संयुक्त रूप किया। चौक पर मार्च सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता एआईएसएफ के जिला सचिव रूपेश सिंह, आईसा के बंटी कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आइसा की प्राची राज सहित कई छात्र संगठनों के कई कार्यकर्ता उपस्थित थी। सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा मोदी ने विकास सपना दिखा कर युवाओं को ठगा है। देश में व्यापम घोटाला में कई दर्जन लोग मारे गए हैं। घोटाले के कारण सैकड़ों मैरिट वाले स्टूडेंट्स का हक मारी किया गया, पर पीएम मोदी चुप हैं। यही नहीं, ललित मोदी प्रकरण में पीएम कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। युवाओं के लिए रोजगार का सपना दिखाकर सत्ता में आने का वादा किया। सत्ता में आने के बाद युवाओं को मिलने वाले रोजगार पर रोक लगाने का काम किया है।

Demands

-व्यापम घोटाला व ललित मोदी प्रकरण पर चुप्पी तोड़ें।

-एजुकेशन का भगवाकरण बंद हो।

-एफटीआई के चेयरमैन को बर्खास्त करें।

-रोजगार के अवसर को बढ़ाया जाए।

Posted By: Inextlive