एआईडीएसओ बिहार की ओर से मंगलवार को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन तेज करने की चेतावनी तक दे दी.


पटना (ब्यूरो)। बीएन कॉलेज, पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल फी में भारी वृद्धि की गई है। इसकी जानकारी मिलते ही छात्र संगठनों के बीच इसका विरोध शुरू हो गया है। छात्र संगठनों का कहना है कि एक तो सुविधा नहीं और फीस वृद्धि कर गरीब छात्रों का हक छीना जा रहा है। इसी क्रम मेंं छात्र संगठन एआईडीएसओ बिहार की ओर से मंगलवार को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन तेज करने की चेतावनी तक दे दी। एआईडीएसओ बिहार राज्य के उपाध्यक्ष व पटना यूनिवर्सिटी के छात्र नेता निकोलाई शर्मा ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के बी। एन। कॉलेज के छात्रावासों के फीस पहले तीन हजार रुपये वार्षिक थी जो अब 13,500 कर दिया गया है। यदि जल्द ही फीस वृद्धि को वापस नहीं लिया गया तो छात्रों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। खबर है कि अन्य छात्र संगठन भी इस मुद्दे को लेकर विरोध का स्वर तेज करने करेंगे।

प्रिंसिपल बोले, फीस वृद्धि अनिवार्य
बीएन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि हॉस्टल की स्थिति दयनीय थी और अब इसे पूरा रिनोवेट कर लिया गया है। हॉस्टल के इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही इसके सर्विसेज को भी दुरूस्त करना अनिवार्य है। न सर्वेंट है, न सफाई कर्मचारी, न माली और न पानी की समुचित व्यवस्था। खेल -कूद के सामान की भी कमी है। उधर, कॉलेज में बिजली बिल एक करोड़ 49 लाख से अधिक रुपये का बकाया है। सरकार की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि बिजली बिल के लिए सहयोग नहीं होगा। कॉलेज को ही बिल चुकाना होगा। इन तमाम समस्याओं को ध्यान में रखते हुए फीस वृद्धि अनिवार्य हो गया था। यह फैसला व्यक्तिगत रूप से नहीं बल्कि वार्डन, हॉस्टल सुपरिटेंडेट, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट के साथ मैनें सामूहिक रूप से लिया है। बिना शुल्क लिए सुविधा देने की स्थिति में कॉलेज नहीं है।

Posted By: Inextlive