दो महिला आइपीएस समेत 66 एसडीपीओ-डीएसपी बदले गए


बिहार सरकार ने बुधवार को दो आईपीएस समेत 66 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) एवं पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) का स्थानांतरण किया है। गृह विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 2019 बैच की आईपीएस काम्या मिश्रा की जगह 2020 बैच की आईपीएस स्वीटी सेहरावत को शहर एएसपी की कमान सौंपी है। वहीं काम्य मिश्रा को सहायक पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग पटना भेजा गया है। काम्या मिश्रा फिलहाल छुट्टी पर चल रही हैं। पूर्व गवर्नर से हॉट टॉक से चर्चा में आई थी सेहरावत


बता दें कि पटना की नई एएसपी स्वीटी सेहरावत हाल के दिनों में काफी चर्चा में रही थी। दरअसल, कुछ दिन पहले पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार आम लोगों की शिकायत लेकर औरंगाबाद में बतौर एसडीपीओ पोस्टेड स्वीटी सेहरावत के आवास पहुंचे थे। काफी देर इंतजार करने के बाद उनकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच कुछ देर तीखी बहस भी हुई थी और ऑफिसर ने कहा था कि वो आवास पर नहीं मिलती, ऑफिस चलिए। इस बात को लेकर पूर्व राज्यपाल ने स्वीटी सेहरावत को कानूनी पाठ पढ़ाया था। नालंदा एसडीपीओ को पटना विधि व्यवस्था डीएसपी बनाया

बिहार पुलिस सेवा के 64 अधिकारियों का स्थानांतरण भी गृह विभाग ने किया है। पटना के डीएसपी, विधि-व्यवस्था नुरुल हक को बिहारशरीफ जबकि पटना के ट्रैफिक डीएसपी प्रवेंद्र भारती को मधेपुरा सदर का नया एसडीपीओ बनाया गया है। नालंदा के एसडीपीओ कृष्ण मुरारी प्रसाद को पटना के विधि-व्यवस्था डीएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा सतीश कुमार को वजीरगंज, शशिशंकर कुमार को कटिहार सदर, मो अनवर जावेद अंसारी को बारसोई, कटिहार, अजय प्रसाद को नवादा, सुमित कुमार हिलसा, रमेश कुमार को गोगरी, खगडिय़ा और मो। अमानुल्लाह खां को औरंगाबाद का नया एसडीपीओ बनाया गया है।

इसी तरह रहमत अली को खगडिय़ा सदर, धीरज कुमार को बक्सर, प्रकाश कुमार को गया नीमचक बथानी, अमित कुमार को इमामगंज, कुमार देवेंद्र को बगहा, राकेश कुमार रंजन को महाराजगंज, संदीप गोल्डी को धमहादा, अविनाश कुमार को उदाकिशुनगंज, सतीश सुमन को जमुई, मो नजीब अनवर को दलङ्क्षसहसराय, अशोक कुमार को झंझारपुर, सुधीर कुमार को फुलपरास और दिलीप कुमार को सासाराम के एसडीपीओ की नई जिम्मेदारी दी गई है।इसके अलावा सौरभ जायसवाल को बोधगया, नवल किशोर को सोनपुर, राजकिशोर कुमार को बेलहर, बांका, सुबोध कुमार को पकड़ीदयाल, मोतिहारी, जय प्रकाश ङ्क्षसह को नरकटियागंज, आलोक कुमार को सुपौल, ङ्क्षसधु शेखर ङ्क्षसह को तारापुर, मुंगेर, ओमप्रकाश अरुण को नवगछिया और विनय कुमार राय को बलिया, बेगूसराय का नया एसडीपीओ बनाया गया है।---इनका भी हुआ तबादलाअधिकारी - नव पदस्थापन


अंजनी कुमार - एएसपी, एसटीएफकैलाश प्रसाद - डीएसपी-1, भागलपुरमो शिबली नोमानी - डीएसपी, विशेष शाखाउपेंद्र प्रसाद - डीएसपी, डीआइजी कार्यालय, भागलपुरकुंदन कुमार - रेल डीएसपी, कटिहारअजय नारायण यादव - डीएसपी, बीसैप- 13, दरभंगासंतोष कुमार राय - डीएसपी, डायल-112मनोज राम - डीएसपी-1, सीतामढ़ीसोनू कुमार राय - ट्रैफिक डीएसपी, पटनाआशीष आनंद - डीएसपी मुख्यालय, मुजफ्फरपुरकुमार इंद्र प्रकाश - डीएसपी, ईओयूराकेश कुमार - डीएसपी मुख्यालय, सारणपोलस्त कुमार- डीएसपी बीसैप-18, डमुरांवदिनेश पांडेय - डीएसपी, एसटीएफ पटनाकुमार वीर धीरेंद्र - डीएसपी, ईओयूहरीश शर्मा - डीएसपी, बीसैप-10, पटनाप्रेमचंद ङ्क्षसह - डीएसपी मुख्यालय, शिवहरमनोज कुमार - डीएसपी बीसैप-9, जमालपुरकुमार वैभव - डीएसपी मुख्यालय, शेखपुराकमलेश कुमार - डीएसपी मुख्यालय, बेतियानीलाभ कृष्ण - डीएसपी ट्रैफिक, मुजफ्फरपुरनीशु मल्लिक - ट्रैफिक डीएसपी, गयादिवेश - ट्रैफिक डीएसपी, दरभंगाकुमारी दुर्गाशक्ति - डीएसपी मुख्यालय, मोतिहारीनिशिकांत भारती - ट्रैफिक डीएसपी, बेगूसरायओमप्रकाश - डीएसपी रक्षित, वैशालीगोरख राम - डीएसपी रक्षित, रोहताससुनील कुमार ङ्क्षसह - डीएसपी बीसैप-17, बोधगयाप्रेमनाथ राम - डीएसपी बीसैप-7, कटिहारदिलीप कुमार - डीएसपी, एटीएस, पटनापंकज कुमार, डीएसपी, राजगीर पुलिस अकादमी।

Posted By: Inextlive