PATNA : अगले 48 घंटे में पूरा बिहार शीतलहर की चपेट में होगा. न्यूनतम तापमान और गिरने के आसार है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पटना का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो सकता है. इस संबंध में मौसम विभाग की ओर से भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. पछुआ हवाएं चलना शुरू हो गई है. इसी का प्रभाव है कि ठंड अचानक से बढ़ गई है. एक्सपर्ट की मानें तो न्यूनतम तापमान में सामान्य से अधिक गिरावट होने पर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है. आने वाले समय में दिन का तापमान तो सामान्य रहेगा लेकिन रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिलेगी. पटना सहित विभिन्न जिलों में पारा गिर रहा है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान और गिरने के आसार है. अनुमान है कि यह 4 डिग्री से भी कम के स्तर पर पहुंच जाएगा. हालांकि बीते एक सप्ताह हफ्ते के तापमान पर गौर करें तो देख सकते हैं कि न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव रहा है जो 9 से 6 डिग्री के बीच रहा. लेकिन शनिवार को तापमान पिछले एक सप्ताह में अपने न्यूनतम स्तर पर आ गया. मौसम विभाग का कहना है कि अब इसमें लगातार गिरावट होगा. शनिवार पटना का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री दर्ज किया गया.

गया रहा सबसे ठंडा

शनिवार को दर्ज किए गए विभिन्न जिलों के तापमान में गया सबसे न्यूनतम स्तर पर रहा। यहां 4.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जबकि सबौर में 5.0 और सुपौल 5.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। अभी यह स्थिति बनी रहेगी। ठंड अपने चरम पर है। इधर, ह्यूमिडिटी लेवल कम है, जो राहत की बात है। इसका अर्थ है कि दिन में धूप खिली रहेगी। ह्यूमिडिटी लेवल 30-40 प्रतिशत है, यदि यह बढ़कर कम से कम 60-70 परसेंट हो जाए तो दिन में भी तापमान गिर सकता है।

शनिवार का न्यूनतम तापमान 

गया - 4.7 डिग्री (सामान्य से -4)

सबौर - 5.0 डिग्री (सामान्य से -4)

सुपौल - 5.1 डिग्री (सामान्य से -5) 

दरभंगा - 5.2 डिग्री (सामान्य से -4)

पटना - 6.1 डिग्री (सामान्य से -4) 

भागलपुर - 7.8  डिग्री (सामान्य से -5)

 

मौसम विभाग की ओर से शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। न्यूनतम तापमान में पिछले दो दिनों से गिरावट हुई है। अभी ऐसी स्थिति मजबूत होगी।

-डॉ आरके गिरि, डायरेक्टर इन चार्ज, मौसम विभाग, 

पटना

Posted By: Inextlive