PATNA : सर आपने जो कैंपेन स्टार्ट किया है उसकी पीडि़ता मैं भी हूं. मेरे साथ जो हुआ उसे सुनकर तो आपके होश ही उड़ जाएंगे. मैं एक कॉरपोरेट ऑफिस जॉब में करती हूं. एक दिन मेरे पास फोन आया. फोन पर एक व्यक्ति ने मुझसे पूछा कि आप कॉल गर्ल है कितना रुपए चार्ज करती है. यह बात सुनकर मेरे तो होश ही उड़ गए. गुस्से में मैंने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया. लेकिन ऐसे फोन लगातार जब आने लगे तो मुझे पता चला कि एफबी पर मेरी एक फेक आईडी बना दी गई. इस आईडी पर मेरी फोटो और मोबाइल नंबर पर भी है. आईडी कॉल गर्ल के नाम से थी. जब मैंने आईडी सर्च कर चेक किया तो मेरे आंखों से आंसू निकलने लगे. दो मिनट के लिए तो मानो मेरी सांसे ही रूक गई. मैं फूट फूटकर रोने लगी. आखिर लोग मेरे बारे में क्या सोच रहे होंगे. ये बैठे बैठाए क्या हो गया? ऐसे न जाने कितने ही सवालों ने मेरे दिमाग की नसें खींच दी. हे भगवान ये क्या हो गया? फिर मैंने हिम्मत जुटाकर इसकी शिकायत पुलिस को की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई

नहीं हुई है। यह आप बीती अश्लील लीला 

के कैंपेन को पढऩे के बाद हमें कविता (बदला हुआ नाम) ने सुनाई।  कैंपेन के पहले ही दिन आई नेक्स्ट के दो दर्जन फोन आए है. 

 

अब तक नहीं पकड़े गए क्रिमिनल्स

कविता को बदनाम करने के लिए इस तरह की घिनौनी हरकत किसने की, इस बात का उसे पता नहीं है। लेकिन बदमाशों को पकड़वाने के लिए कुछ दिनों पहले कविता ने एसएसपी से मिलकर अपनी आप बीती सुनाई थी। एसएसपी के निर्देश पर जक्कनपुर थाने में उसी दौरान एफआईआर दर्ज कराया गया था। साइबर क्रिमिनल्स का पता लगाने के लिए मामले को साइबर सेल को सौंपा भी गया। लेकिन अब तक इस मामले में किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.कविता की फेक एफबी आईडी किसने बनाई अब भी ये पहले ही बनी है।

 

आखिर ऐसे अपराधों पर कैसे लग सकती है रोक, हमे बताएं

whatsapp करें 9835817684 पर

Posted By: Inextlive