षष्ठी तिथि को बंगाली अखाड़ा काली बाड़ी समेत अन्य जगहों पर भक्तों ने किए दर्शन


पटना ब्‍यूरो। चैत्र नवरात्र की षष्ठी तिथि रविवार को देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ मां के दर्शन को लगी रही। लंगर टोली स्थित बंगाली अखाड़ा समेत कालीबाड़ी, लंगरटोली में मां दुर्गा के मंत्रों के साथ मां की प्रतिमा का पट श्रद्धालुओं के लिए खुला। प्रतिमा का पट खुलते ही भक्तों ने मां के जयकारे लगाने के साथ विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। बंगाली अखाड़ा, गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी, कालीबाड़ी समेत अन्य जगहों पर बंगाली पद्धति के अनुसार पूजा अर्चना की गई। शंख ध्वनि ढाक व धुनुची नृत्य के बीच मां के जयकारे भक्तों ने लगाए। गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास के अध्यक्ष डा। रणवीर नंदन ने बताया कि बीते 47 वर्षों से चैत्र नवरात्र मनाया जा रहा है। चैत्र नवरात्र में गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी और कालीबाड़ी में हजारों श्रद्धालु पुष्पांजलि के लिए आते हैं। अष्टमी तिथि को विधि-विधान के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाएगी। वहीं, नवमी तिथि को हवन, कुंवारी कन्या पूजन होने के साथ भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण होगा।

Posted By: Inextlive