- सैदपुर-पहाड़ी नाला के सड़क पर सिल्ट होने से चलना खतरनाक

PATNA:

नगर निगम के बांकीपुर अंचल अन्तर्गत सैदपुर-पहाड़ी नाला से सटे उत्तर की सड़क से गुजरने वाले वाहनों के लगातार दुर्घटनाग्रस्त होने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की दोपहर इस बदहाल सड़क से गुजर रहा एक ई-रिक्शा असंतुलित होकर नाला में गिर गया। गायघाट से चल कर गांधी मैदान जा रहे टेम्पो पर सवार यात्रियों को नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित निकाला। नाला में डूब चुके ई-रिक्शा को लोगों की मदद से निकाला गया।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि दो दिन पूर्व भी इस नाला में एक टेम्पा पलट गया था। नाला का सिल्ट दक्षिण की सड़क पर निकाल कर एक सप्ताह से छोड़ दिया गया है। लोगों ने कहा कि पक्की सड़क सिल्ट से भर चुकी है। रास्ते पर सिल्ट फैल जाने के कारण कीचड़, फिसलन और बदबू के कारण लोग रास्ता बदलने को मजबूर हैं। उड़ती धूल से आसपास की दुकानों और घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। गायघाट से होकर गांधी मैदान जाने वाले टेम्पो का परिचालन उत्तर की सड़क पर सिल्ट जमा होने के कारण नहर से सटे दक्षिण मार्ग से हो रहा है। इस रास्ते पैदल तथा वाहन का चलना मुश्किल है। यह सड़क टूटी और बदहाल होने के कारण खतरनाक हो चुकी है।

Posted By: Inextlive