-घर के छज्जा से घुसे और छत से निकल गए चोर

- कमरे और आलमीरा का ताला तोड़ उड़ाई दो लाख की संपत्ति

PATNA

: राजधानी में चोरी रोकने के पुलिस के दावे लगातार फेल हो रहे हैं। पुलिस की हर रणनीति फेल हो रही है। शनिवार रात मालसलामी थाना से महज 100 गज की दूरी पर भरतपुर सिमली मोहल्ले में कॉपी कारोबारी मनीष कुमार के बंद घर से चोरों ने लगभग दो लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। गृहस्वामी के बड़े भाई ने मालसलामी थाना में चोरी गए सामानों की लिस्ट के साथ के विवरण के साथ लिखित आवेदन दिया। थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है। चोरों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।

छत पर दिखे थे दो युवक

गृहस्वामी के बड़े भाई ¨पटू कुमार ने बताया कि उनका भाई मनीष कुमार परिवार के साथ पिछले पांच दिनों से पटना से बाहर गए हैं। रविवार की सुबह लगभग 6:30 बजे सूचना मिली कि भाई के बंद घर के छत पर मुंह बांधे दो युवक घूम रहे हैं। यह सुनते ही बड़ा भाई तथा अन्य लोग वहां पहुंचे। जब सभी लोग घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि कमरे में सामान बिखरे पडे़ थे। भाई के अनुसार घर में रखे 50 हजार रुपए और लगभग डेढ़ लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी हुई है। बड़े भाई ने इसकी सूचना मालसलामी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। ¨पटू ने बताया कि चोर घर के छज्जा से अंदर आए और कमरे, आलमीरा का ताला तोड़कर चोरी की। इसके बाद छत से सामान लेकर फरार हो गए।

Posted By: Inextlive