- पटना से नौ बेगूसराय से मिले 11 पाजिटिव

PATNA : सूबे में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन में ही बढ़ गए हैं। गुरुवार को पांच महीने बाद राज्य से 50 से कम नए संक्रमित मिले थे। वहीं संक्रमण के 72 नए मामले मिले। पटना जिले में भी नए मामलों की संख्या बढ़ी है। गुरुवार को छह नए केस पटना से मिले थे जबकि शुक्रवार को नौ नए केस मिले।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार से शुक्रवार के बीच राज्य में 152169 कोविड टेस्ट किए गए। जिसमें 0.04 फीसद रिपोर्ट पाजिटिव आई जो कि गुरुवार को 0.03 फीसद थी। आज की रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले से नौ और बेगूसराय से 11 पाजिटिव मिले हैं। 11 जिले ऐसे भी हैं जहां से किसी की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित रहे 94 लोगों ने इस महामारी को पराजित किया और स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही स्वस्थ दर 98.61 फीसद हो गई है। बीते 24 घंटे में संक्रमण का शिकार रहे और एक मरीज की मौत भी हुई है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 9643 की मौत पहली और दूसरी लहर में हो चुकी है। सूबे में एक्टिव केस 457 रह गए हैं।

Posted By: Inextlive