Patna: पूजा पंडालों के पास जबर्दस्त भीड़ देखने को मिल रही है. श्रद्धालु माता के दर्शन करने के बाद मेला के फास्ट फूड सहित दूसरे डिशेज का टेस्ट लेना नहीं भूल रहे हैं.


  मीठी-मीठी जलेबी तक गर्मागरम अवेलेबलमेले में तीखा चार्ट से लेकर मीठी-मीठी जलेबी तक गर्मागरम अवेलेबल है, पर इन्हें बनाने के लिए धड़ल्ले से डोमेस्टिक सिलेंडर का यूज किया जा रहा है। ठेले से लेकर स्टॉल तक पर इसी सिलेंडर से फूड बनाए जा रहे हैं। फायर को दे रहा न्योता खुले में बगैर किसी फायर प्रिवेंशन सिलेंडर पर फूड बनाया जा रहा है। यदि इन सिलेंडरों से चिंगारी निकली, तो पूजा पंडाल के साथ-साथ काफी संख्या में घूमने वालों को भी प्रॉब्लम में होगी। सभी बड़े पूजा पंडालों के पास मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती की गई है, पर कोई भी इन चीजों को नहीं देख रहा है। वहीं, इंडियन ऑयल के ऑफिसर्स भी इतने बड़े पैमाने पर यूज हो रहे डोमेस्टिक सिलेंडर को नहीं देख पा रहे हैं। कॉमर्शियल सिलेंडर करना है यूज
इस तरह के किसी भी यूज के लिए कॉमर्शियल सिलेंडर अवेलेबल है। रूल के अकॉर्डिंग यदि आप दुकानों में डोमेस्टिक सिलेंडर का यूज कर रहे हैं, तो फायर प्रिवेंशन का इंतजाम करना होता है, पर मेले में इस तरह के इंतजाम कहीं नहीं है।  hindi news from PATNA desk, inext live Posted By: Inextlive