- कोसी की जंग 24 को, कई महारथी मैदान में, भागलपुर में सबसे दिलचस्प मुकाबला

PATNA: सेकेंड फेज की वोटिंग के बाद अब थर्ड फेज में बिहार में कोसी की जंग पर देश की नजर होगी। कोसी की जंग ख्ब् अप्रैल को होगी जहां सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में वोट पड़ेंगे। इस फेज में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री तारिक अनवर, शाहनवाज हुसैन, तस्लीमुद्दीन, रंजीता रंजन, पुतुल कुमारी जैसे कई नेताओं के भाग्य का फैसला जनता करेगी। यही वजह है कि देश भर की नजर यहां के वोट मूड पर टिकी है। किशनगंज में जहां जेडीयू के उम्मीदवार अख्तारूल ईमान ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया है, वहीं भागलपुर में बीजेपी के फायर ब्रांड मुस्लिम नेता शाहनवाज हुसैन को आरजेडी के बुलो मंडल कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

सुपौल

तिलकेश्वर कामत- जेडीयू

कामेश्वर चौपाल- बीजेपी

रंजीता रंजन- कांग्रेस

जयनारायण यादव- भाकपा माले

अररिया

विजय कुमार मंडल- जेडीयू

प्रदीप कुमार सिंह- बीेजेपी

तस्लीमुद्दीन- आरजेडी

संजय ऋषिदेव- भाकपा माले

किशनगंज

अख्तारूल ईमान- जेडीयू (चुनाव नहीं लड़ रहे पर इवीएम में रहेगा नाम)

दिलीप जायसवाल- बीजेपी

असरारूल हक- आरजेडी

अलीमुद्दीन अंसारी- आप

कटिहार

रामप्रकाश महतो- जेडीयू

निखिल कुमार चौधरी- बीजेपी

तारिक अनवर- एनसीपी

विक्टर झा- आप

पूर्णिया

संतोष कुशवाहा- जेडीयू

उदय सिंह- बीेजेपी

अमरनाथ तिवारी- कांग्रेस

पंकज सिंह- भाकपा माले

भागलपुर

अबू कैसर- जेडीयू

शाहनवाज हुसैन- बीेजपी

बुलो मंडल- आरजेडी

रिंकी देवी- भाकपा माले

बंाका

संजय कुमार- भाकपा

पुतुल कुमारी- बीजेपी

जयप्रकाश नारायण यादव- आरजेडी

नीरज कुमार- आप

Posted By: Inextlive