-एक हजार वालंटियर पर होगा परीक्षण

-पहले दो फेज में 90 पर परीक्षण, किसी तरह के नहीं दिखे साइड इफेक्ट

PATNA: आइसीएमआर और भारत बायोटेक द्वारा तैयार कोरोना वैक्सीन के दो फेज के परीक्षण के बाद थर्ड फेज का परीक्षण एम्स पटना में 3 दिसंबर से शुरू होगा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ। सीएम सिंह ने बताया कि दो फेज में 90 वालंटियर पर परीक्षण हो चुका है। किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। आइसीएमआर ने थर्ड फेज के वैक्सीन परीक्षण की अनुमति दे दी है। थर्ड फेज में एम्स पटना में एक हजार वालंटियर पर वैक्सीन परीक्षण करने का एम्स पटना में लक्ष्य रखा गया है। एम्स पटना ने 9471408832 और 9919688888 मोबाइल नंबर जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग परीक्षण का हिस्सा बनें। दिये गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

वैक्सीन देने से पहले होगी जांच

डॉ। सीएम सिंह के अनुसार अब तक जितने भी वालंटियर पर वैक्सीन का परीक्षण किया गया है, उसके असर को देखते हुए लगता है की नए वर्ष के शुरुआती महीनों में ही देसी वैक्सीन मिल जाएगी। थर्ड फेज में वालंटियर को दो डोज दी जाएगी। पहले चरण में हाफ एमएल वैक्सीन की डोज देने के बाद 28 दिनों बाद स्वास्थ जांच होगी। इसके बाद दूसरी डोज दी जाएगी। तीसरे चरण में 18 से 55 वर्ष के वालंटियर को शामिल किया जाएगा। वैक्सीन देने से पहले वालंटियर की स्वास्थ्य जांच होगी। स्वस्थ पाए जाने वालों पर ही परीक्षण होगा।

Posted By: Inextlive