-पिछले 5 दिनों से जमींदारी बांध टूटने का सिलसिला जारी

PATNA: बुधवार को हुई जोरदार बारिश से उत्तर बिहार में नदियां फिर उफनने लगी। पूर्व बिहार कोसी और सीमांचल में गंगा, कोसी महानंदा लाल निशान के पार रहीं तो कई छोटी-बड़ी नदियों का जलस्तर स्थिर रहा। मुजफ्फरपुर, दरभंगा और समस्तीपुर में तीन बांध टूट गए। मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के मेहसी में कदाने नदी का ¨रग बांध और दरभंगा जिले केवटी प्रखंड के गोपालपुर रेल गुमटी के पास बागमती नदी का पूर्वी जमींदारी बांध टूट गया। केवटी प्रखंड क्षेत्र में बीते पांच दिनों से बांध के टूटने का सिलसिला जारी है। इससे कई गांवों में पानी फैल गया है। समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर टभका में बैंती नदी में उल्टा पानी आने से करियाही बांध टूट गया। चौर में पानी भरने लगा है।

बाढ़ के पानी में डूबने से 23 की मौत

बाढ़ के पानी में डूबने से 23 लोगों की मौत हो गई। पूर्वी चंपारण में छह, सहरसा में नाव डूबने से पांच , दरभंगा में तीन, छपरा और गोपलागंज में दो- दो , पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, पूर्णिया व किशनगंज में डूबने से एक-एक की मौत हुई है। गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड में राशन लेने जा रहे दो सगे भाई बाढ़ के पानी में बहकर पोखरे में डूब गए।

Posted By: Inextlive