Patna: सीबीएसइ ने मंडे की सुबह 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. 12वीं के एग्जाम में इस बार बिहार व झारखंड के 76818 स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे. पटना के स्कूलों का परफोरमेंस पिछल सालों की तरह ही इस बार भी शानदार रहा. सेंट माइकल स्कूल पटना के स्टूडेंट अविनाश मोहक ने तीनों स्ट्रीम्स में सबसे ज्यादा 98.4 परसेंट माक्र्स हासिल किए.

रिजल्ट में गल्र्स ने फिर मारी बाजी

सीबीएसई 12वीं के आज एनाउंस किए गए रिजल्ट में टोटल 82.10 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए जो लास्ट ईयर के मुकाबले दो परसेंट अधिक है। एक बार फिर गल्र्स ने ब्यॉज को पीछे छोड़ दिया। इस साल जहां 87.98 परसेंट गल्र्स पास हुईं वहीं ब्यॉज का पास परसेंटेज 77.78 रहा। सीबीएसई की ओर से जारी बयान के अनुसार, चेन्नई का प्रदर्शन सभी जोन में बेहतर रहा और इस क्षेत्र में 91.83 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए। 2013 में 12वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए 9,44,721 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जो 2012 के मुकाबले 15.81 परसेंट अधिक है।

12वीं बोर्ड एग्जाम्स के माक्र्स इंपॉर्टेंट
इस साल 12वीं बोर्ड एग्जाम्स के माक्र्स का आईआईटी, एनआईटी एंट्रेंस एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए काफी महत्व है क्योंकि इस बार से 12वीं के माक्र्स को जेईई इंजीनियरिंग परीक्षा में अहमियत दी जायेगी। इस साल से हरेक बोर्ड के टॉप-20 पर्सेंटाइल में आने वाले स्टूडेंट्स ही आईआईटी में एडमिशन पाने के एजिबल होंगे। सीबीएसई के कट-ऑफ स्कोर के अनुसार साइंस में जेनरल कैटेगरी स्टूडेंट्स के लिए टॉप-20 पर्सेंटाइल का स्कोर 391 रहेगा जबकि ओबीसी स्टूडेंट्स के लिए यह 389, एससी स्टूडेंट्स के लिए 350 और एसटी स्टूडेंट्स के लिए 338 रहेगा।
तीन डिफरेंट स्ट्रीम्स के टॉप थ्री स्टूडेंट्स इस प्रकार रहे :

साइंस
1. अविनाश मोहक - संत माइकल - 98.4
2. एश्वर्या कृष्णा - संत माइकल - 97.8
3. श्रेयसी - संत माइकल - 97

 

कॉमर्स
1. शिवम जायसवाल - संत माइकल - 95.8
2. सुमन नंदन - डीएवी बीएसईबी - 95.4
3. शौर्य शुक्ला - संत माइकल - 94.8

आर्ट्स
1. काजल किरण - डीएवी बीएसईबी  - 95.6
2. नयन प्रभा - डीएवी बीएसईबी  - 95
3. अरूणाभ आयकत - डीएवी बीएसईबी  - 93.8

 

 

 

Posted By: Inextlive