बच्चेदानी को नुकसान पहुंचाए बिना ढाई किलो के ट्यूमर को बिना चीर-फाड़ के निकाल कर स्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलू प्रसाद ने एक 25 वर्षीय महिला को नया जीवन दे दिया.


पटना ब्‍यूरो। बच्चेदानी को नुकसान पहुंचाए बिना ढाई किलो के ट्यूमर को बिना चीर-फाड़ के निकाल कर स्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ। नीलू प्रसाद ने एक 25 वर्षीय महिला को नया जीवन दे दिया.सासाराम की रहने वाली मुन्नी देवी (बदला हुआ नाम)को लम्बे समय से पेट के नीचे के हिस्से में भारीपन महसूस हो रहा था.वह दर्द से परेशान रहती थी.स्थानीय स्तर पर जांच कराया तो पता चला कि उनके पेट में 16 सेंटीमीटर म 14 सेंटीमीटर का एक बड़ा सा ट्यूमर है.इस समस्या को लेकर वह पटना पहुंची.यहां एनएमसीएच की स्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ। नीलू प्रसाद की देखरेख में उनका इलाज शुरू हुआ.चूंकि ट्यूमर का आकार बहुत बड़ा हो गया था, इसे निकालना बहुत ही मुश्किल काम था.मगर इसके बावजूद डॉ। नीलू प्रसाद ने दूरबीन से ही इस ट्यूमर को निकालने का फैसला किया.ऑपरेशन के बाद निकले ट्यूमर को आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है। मरीज को दो दिन के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

Posted By: Inextlive