-आईबी की क्लीनचिट पर छोड़े गए, रात भर रखा गया थाने में

-एसके पुरी थाना एरिया में घूम रहे थे, पहले एक एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज के यहां रहते थे

PATNA: पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर पटना पुलिस इतनी अलर्ट थी कि शहर में आए दो कश्मीरियों की जानकारी होने पर उन्हें रात भर थाने में रखना पड़ा। उनका पूरा वेरिफिकेशन करने के बाद अगले दिन दोपहर में छोड़ा गया। दरअसल, शुक्रवार की रात एसके पुरी थाना की पुलिस ने अल्पना मार्केट के समीप पंचवटी रेस्ट हॉऊस के बाहर क्क् बजे रात में दो लोगों पर संदेह हुआ, तो उन्हें पकड़ा गया। इन लोगों से पूछताछ हुई तो बताया कि वे ठाठरी, जिला डोडा कश्मीर के रहने वाले हैं। कश्मीर का नाम सुनते ही पुलिस के कान खड़े हो गए और उन्हें थाने लाया गया। रविन्द्र सिंह परिहार और सुमित सिंह नाम के इन लोगों के बारे में जानकारी मिली कि ये लोग राष्ट्रवादी सर्वोदय पार्टी से जुड़े है और संगठन के विस्तार को लेकर आए हैं।

आईबी की क्लीनचिट के बाद छोड़े गए

इन लोगों के पकड़े जाने के बाद पटना पुलिस के अलावा आईबी ने भी पूछताछ शुरू कर दी। कई दौर की पूछताछ के बाद पुलिस को आईबी ने इन लोगों को छोड़े जाने का आदेश दिया। इसके अलावा इन लोगों के बताया जाने पर लखनऊ के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज से भी इन लोगों के बारे में पूछताछ की गई। कुछ महीने पहले रविन्द्र और सुमित उनके यहां किराये पर न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी में रहते थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष एसके पुरी ने बताया कि रात में घूम रहे थे सिक्योरिटी के मद्देनजर पकड़ा गया था। वेरिफिकेशन के बाद छोड़ा गया। आईबी की ओर से भी पूछताछ की गई थी।

Posted By: Inextlive