लोकार्पण के लिए सेतु पर नवनिर्मित पूर्वी लेन तैयार- 46 स्पैन में से 20 स्पैन का दोनों ओर से फुटपाथ भी बना हाजीपुर क्षेत्र में होगा समारोह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन


पटना (ब्यूरो)। उत्तर बिहार को राजधानी से जोडऩे वाले गंगा पर बने 5.75 किलोमीटर लंबे सड़क पुल का पूर्वी लेन भी तैयार हो गया है। अत्याधुनिक तकनीक से विकसित किए गए सेतु के इस लेन पर सभी तरह के वाहन 80 की रफ्तार में दौड़ेंगे। इस लेन का लोकार्पण सात जून को केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग नितिन गडकरी करेंगे। हाजीपुर क्षेत्र में उद्घाटन समारोह की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इसे लेकर विभागीय अधिकारियों का सेतु पर दौरा लगातार जारी है। सेतु के नवनिर्मित पश्चिमी लेन पर दो साल पूर्व से ही वाहनों का परिचालन हो रहा है। वर्षों इंतजार के बाद एक बार फिर गांधी सेतु के दोनों लेन पर सात जून से वाहनों की आवाजाही बिना किसी रुकावट के होगी। सेतु पर महज दस से पंद्रह मिनट में पार करना संभव हो सकेगा। इसके साथ ही सेतु पर हर दिन उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या का भी अंत हो जाएगा।कराया जा रहा फुटपाथ का निर्माण
विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 46 स्पैन वाले गांधी सेतु के दोनों ओर 20 स्पैन तक ढाई मीटर का फुटपाथ बन चुका है। इससे लोग पैदल और साइकिल से सुरक्षित तरीके से पटना और हाजीपुर के लिए आवाजाही कर सकेंगे। शेष स्पैन पर फुटपाथ का निर्माण कार्य जारी है। सेतु के पूर्वी लेन पर बिना किसी हिचकोला के वाहनों का परिचालन होगा। रंग रोगन का काम पूरा हो चुका है। लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे इस लेन पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। नवनिर्मित पूर्वी लेन पर 25-25 टन के 18 लोडेड ट्रक को अलग-अलग जगहों पर 36 घंटों तक खड़ा कर इसके भार सहने की क्षमता भी जांची जा चुकी है।

Posted By: Inextlive