पटना जंक्शन पर 175 रुपए में वातानुकूलित लाउंज उपलब्ध

पटना (ब्यूरो)। अगर आप किसी दूर शहर से पटना जंक्शन आ रहे हैं या जंक्शन से यात्रा करने को सोच रहे तो आपके लिए खुशखबरी है। लंबे सफर के लिए रेल यात्रा आरामदायक मानी जाती है। रेलवे ने सफर को और सुविधा जनक बनाने के लिए नया प्रयोग किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की सोच को स्थापित करते हुए जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर गार्गी एक्सक्यूटिव लाउंज एवं फूड कोर्ट की शुरूआत की गई है। लाउंज में पांच सितारा होटल वाली फील यात्रियों को मिलेगी। अत्याधुनिक सुविधा से लैस फूड कोर्ट में जनता खाने की रेट पर कई वैराइटी के खाने उपलब्ध है। पढि़ए रिपोर्ट

प्रीमियम लाउंज की सुविधा
गार्गी एक्सक्यूटिव लाउंज एवं फूड कोर्ट के उदघाटन समारोह में संस्था के एमडी आरके सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट की तरह प्रीमियम लाउंज की सुविधा इस एक्सक्यूटिव लाउंज में मिलेगी। डबल स्टोरी लाउंज में नीचे के फ्लोर में कोई भी अधिकृत टिकट के साथ बैठ सकता है। वहीं ऊपर के फ्लोर में 35 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज लगेगा .उद्घाटन समारोह में पटना जंक्शन के डायरेक्टर डॉ। नीलेश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।

175 रुपए प्रति घंटे मिलेगा रूम
पटना जंक्शन पर शुरू हुए लाउंज में रहने के लिए पहले घंटे में 175 रुपए फीस लगेगी। वहीं दूसरे घंटे से 150 रुपए लगेंगे। रेलवे के अधिकारियो ने बताया कि रेलवे की ओर से यह एक नया प्रयोग है। एक घंटे में यात्रियों को कई तरह के सुविधा उपलब्ध होगी। टीवी, टॉयलेट, बाथरूम, साथ ही खाने के लिए भी व्यवस्था की गई है।

डेंटल किट से सेविंग किट तक उपलब्ध
रेलवे के अधिकारियो ने उद्घाटन समारोह में बताया कि फूड कोर्ट में यात्रियों की सुविधा के लिए फस्र्ट एड दवा के अलावा डेंटल किट के साथ सेविंग किट तक उपलब्ध है। डेंटल किट 25 रुपए, सेविंग किट 30 रुपए में मिलेंगे । प्रिंट आउट के लिए 10 रुपए प्रति पेज चार्ज लगेगा। फोटो कॉपी के लिए 5 रुपए प्रति पेज तो स्कैनिंग के लिए 5 रुपए प्रति स्कैनिंग का चार्ज किया जाएगा।

एक्सक्यूटिव लाउंज मिलेगी ये सुविधा
- 35 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से बैठने की व्यवस्था
- अधिकृत टिकट पर नीचे की फ्लोर पर बैठने की सुविधा फ्री
- ट्रैवल डेस्क की मिलेगी सुविधा
- वाईफाई की सुविधा
- ट्रेन एनांउसमेंट की सुविधा
- 175 रुपए प्रति घंटे की दर पर सोने के लिए वातानुकूलित रूम मिलेगा।

Posted By: Inextlive