नो रोक-टोक. नो पढ़ाई. डिस्सिप्लिन की तो ऐसी-तैसी. आज इनका दिन है. मौज-मस्ती का दिन. हुल्लड़बाजी करने का दिन. 'मुन्नी-शीला' को गोली मार 'बदनाम' हो जाने का दिन.

पटना वीमेंस कॉलेज के 'विरासत' में कुडिय़ों ने जमकर हुआ धमाल

ना क्लास, ना रूल्स, ना पढ़ाई और ना ही रोक-टोक। एक दिन, मस्ती और सिर्फ मस्ती के लिए। ना ड्रेसकोड की परेशानी और ना ही घूमने-फिरने पर डांट पडऩे का डर। स्ट्रिक्ट डिसिप्लिन वाला पटना वीमेंस कॉलेज शुक्रवार को पूरी तरह बदले अंदाज में था। मौज-मस्ती से सराबोर खुल कर जीने वाले अंदाज में।
कॉलेज डे जो है
मौका था, साल में एक दिन सेलिब्रेट होने वाले कॉलेज डे फंक्शन 'विरासत' का। समय से पहले कॉलेज में स्टूडेंट्स की एंट्री हो चुकी थी। कॉलेज फ्लैग होस्टिंग और कॉलेज एंथम से शुरू हुआ प्रोग्राम लास्ट तक एक रॉकिंग डीजे प्रोग्राम में कन्वर्ट हो गया।
स्टडी हार्ड, पार्टी हार्ड
अपनी एकेडमिक एक्सलेंस के लिए ना सिर्फ पटना बल्कि पूरे स्टेट में आइकन बन चुके पटना वीमेंस कॉलेज में 'विरासत' सिर्फ मस्ती के लिए था। यह दिन पूरी तरह स्टूडेंट्स के नाम रहा। इसमें कोई रोक-टोक नहीं थी। एक दिन के लिए स्टूडेंट्स को पूरी छूट थी। सुबह से शुरू हुआ प्रोग्राम दोपहर तक मस्ती के साथ चलता रहा।
मुन्नी बदनाम हो गई
'डिफरेंट शेड्स ऑफ कॉमेडी' की तर्ज पर कॉलेज की सात टीमों की डांस परफॉर्मेंस को सबने खूब इंज्वाय किया। इसके बाद शुरू हुआ डीजे राउंड। जो जहां था, वहीं उसके पैर थिरकने लगे। इस रॉकिंग फंक्शन में स्टूडेंट्स तो झूमीं ही, प्रिंसिपल डॉरिस डिसूजा भी खुद को ना रोक सकीं। 'मुन्नी बदनाम हुई', 'छम्मक छल्लो' और 'जलेबी बाई' जैसे नये गानों के साथ गल्र्स पुराने गानों के रीमिक्स पर भी खूब थिरकीं।
लेट, तो बंद हुआ गेट
कॉलेज फेट 'विरासत' में तो किसी तरह की मस्ती पर पाबंदी ना थी, लेकिन टाइम पर आना मस्ट था। इसके बावजूद कई गल्र्स लेट से आईं। लेट आने पर एंट्री बैन थी और कॉलेज के मेन गेट की चाभी प्रिंसिपल के पास। पर, स्टूडेंट्स का जोश इस रोक पर भी भारी पड़ा। जो लेट थीं उन्होंने माउंट कार्मेल के गेट से एंट्री कर ली और इस दौरान उन्हें कोई रोक भी ना सका.}
मस्ती के साथ खाना-खजाना
कॉलेज ग्राउंड में हुए इस फंक्शन में एक ओर गल्र्स के लिए इंटरटेनमेंट मसाला था दूसरी ओर फूड और गेम्स काउंटर थे। फूड काउंटर्स में साउथ इंडियन, चाइनीज के साथ पिज्जा-बर्गर थे, तो दूसरी ओर गेम्स काउंटर पर लोयला हाईस्कूल के स्टूडेंट्स द्वारा अरेंज किए गये गेम्स भी थे। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। डॉरिस डिसूजा ने कहा कि यह दिन पूरी तरह स्टूडेंट्स का है।


Winners
* फस्र्ट पोजीशन   : स्वाति एंड ग्रुप, डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी।
* सेकेंड पोजीशन  : सयानी एंड ग्रुप, डिपार्टमेंट ऑफ इंगलिश।
* थर्ड पोजीशन  : अनामिका एंड ग्रुप, डिपार्टमेंट ऑफ ज्योग्रफी।

 

 

Posted By: Inextlive