डीएम ने दिया ''नॉक द डोर अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने का दिया आदेश


पटना ब्‍यूरो।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक द्वारा आज लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में प्रगति का जायजा लिया गया। उन्होंने सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को 01 अप्रैल, 2024 से शुरू किए गए ''नॉक द डोर अभियान को सघन तौर पर चलाने का निदेश दिया। उप विकास आयुक्त, पटना-सह-वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग श्री तनय सुल्तानिया को इस अभियान का अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय पदाधिकारीगण मई तक जिला के हर एक मतदाता से कम से कम तीन बार सम्पर्क करेंगे तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने निदेश दिया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएँ। हरएक वार्ड, पंचायत, प्रखंड एवं नगर निकायों में एक-एक मतदाता से मिलें, उन्हें मतदान हेतु व्यवस्थाओं के बारे में बताएँ तथा वोट डालने के लिए प्रेरित करें। ''नॉक द डोरÓÓ अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करें।जूम के माध्यम से आयोजित इस बैठक में उप विकास आयु1त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अपर नगर आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीआरओ, डीपीओ आईसीडीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना नगर निगम के सभी अचंलों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive