Patna: दुर्गा मां के आने का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे घरों में तैयारी भी जोरों पर हैं. कहीं पर एक महीने पहले से तो कहीं पर लास्ट आवर में सफाई का दौर चल रहा है.


 रूटी हो गया चेंजमार्केट से लेकर घरों में तैयारी जोरों पर चल रही हैं। फेस्टिव सीजन आते ही लोगों का रुटीन चेंज हो जाता है। इस संबंध में स्कूल प्रिंसिपल पूनम राज ने बताया कि इन दिनों स्कूल से छुट्टी के बाद बस घरों की सफाई करनी पड़ रही है। खासकर पूजा रूम की पूरी सफाई एक हफ्ते से चल रही है। वहीं बैक अधिकारी पूनम सिंह बताती हैं कि कलश स्थापना के एक दिन पहले और पूजा के लिए छुट्टी ली है जिससे सारा काम हो सके। मुख्य मंदिरों में भी तैयारी
नवरात्र शनिवार से श्ुारू हो रहा है। इसे लेकर श्री बड़ी पटनदेवी, छोटी पटनदेवी, शीतला मंदिर समेत अन्य भगवती मंदिरों में सफाई व रंगाई का काम अंतिम चरण में है। श्री बड़ी पटनदेवी के महंथ विजय शंकर गिरी ने बताया कि साफ-सफाई के लिए दो अक्टूबर की रात में मूल स्थान से भगवती को उतार कर नीचे रखा गया है। श्री छोटी पटनदेवी में अनंत अभिषेक द्विवेदी ने बताया कि भगवती के मूल स्थान की सफाई व रंगाई जारी है। अगमकुआं स्थित श्री शीतला माता मंदिर में भी सफाई व रंगाई का काम हो चुका है। यहां पांच अक्टूबर को कलश स्थापन के साथ ही भगवती का संपूर्ण पाठ होगा।  दुर्गापूजा की तैयारी तो 15 दिनों पहले से ही शुरू हो जाती है। घरों की सफाई के बाद लास्ट में पूजा रूम की सफाई होती है। उषा, हाउसवाइफ एक हफ्ता पहले से तैयारी चल रही है। पूजा रूम की पूरी सफाई कर चुकी हूं। पूजा संबंधी कई समानों की खरीदारी भी करनी है। अर्चना, प्रोफेसर, गंगा देवी कॉलेज  दुर्गा पूजा में पूजा रूम से लेकर किचेन तक की सफाई करनी पड़ती है। इस कारण इसके लिए कम से कम एक हफ्ता तो देना ही पड़ता है।अर्पणा मिश्रा, हाउसवाइफ  hindi news from PATNA desk, inext live Posted By: Inextlive