राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर बंद पड़े हैं मल्टीपरपस दवा स्टॉलप्लेटफॉर्म नंबर एक पर शुरू किया गया था यह स्टॉल

पटना (ब्यूरो)।अगर आप दानापुर रेल मंडल के राजेन्द्र नगर टर्मिनल से यात्रा की सोच रहे हैं तो बेशक करिए लेकिन उससे पहले इमरजेंसी के लिए जरूरी दवाइयां साथ लेकर चलिए। क्योंकि यहां प्राथमिक उपचार के लिए दवाइयां उपलŽध नहीं है। इस चक्कर में आपकी ट्रेन भी छूट सकती है। ज्ञात हो कि रेलवे की ओर से हाल में बताया गया था कि राजेन्द्र नगर टर्मिनल को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाया जाएगा। लेकिन टर्मिनल पर दवा तो दूर मल्टीपरपस स्टॉल भी कई महीने से बंद है। जिस वजह से पैसेंजर्स को ट्रेन पकडऩे से पहले काफी परेशानी होती है। आज दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में पढि़ए किस तरह परेशान होते हैं पैसेंजर

तीन महीने से बंद है स्टॉल
राजेन्द्र नगर टर्मिनल से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टर्मिनल के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मल्टीपरपस स्टॉल शुरू किए गए थे। जिसमें खाने-पीने से लेकर प्राथमिक उपचार के लिए दवाइयां उपलŽध थी। जिससे पैसेंजर्स को सुविधा मिलती थी। नाम नहीं छापने की शर्त पर टर्मिनल के एक कर्मी ने बताया कि मल्टीपरपस स्टॉल पिछले तीन महीने से पूरी तरह से बंद है। सबसे ज्यादा परेशानी वैसे पैसेंजर्स को हो रही है जिसे स्टेशन पहुंचने के बाद कुछ जरूरत पड़ती है। ट्रेन का समय हो जाने के चलते लोग सामान की खरीदारी बाजार से नहीं कर पाते हैं।
बुखार-सर दर्द की गोली भी नहीं
टाटा जाने वाले पैसेंजर बहादुर ने बताया कि पिछले हफ्ते टाटा जाने के क्रम में बिटिया को अचानक बुखार आ गई है। कोरोना काल में बुखार होने पर लोग शक की दृष्टि से देखने लगते हैं। ट्रेन खुलने का समय हो गया था। स्टेशन कैंपस में दवा की दुकान ढूंढ़ते रहे लेकिन कहीं दवा नहीं मिली। ट्रेन के अंदर पास बैठे पैसेंजर के पास पारासिटामॉल की टैबलेट उपलŽध थी जिसे खाकर आगे की यात्रा पूरी किए। उन्होंने ये बताया कि चाय और पानी के स्टॉल तो कई जगह लगाए गए हैं लेकिन मल्टीपरपस स्टॉल बंद होने से पैसेंजर्स को काफी परेशानी हो रही है।

गर्मी में बढ़ जाती है समस्या
डॉक्टरों ने बताया कि गर्मी के दिनों में यात्रा के दौरान अक्सर पैसेंजर्स की तबीयत खराब हो जाती है। गलत खानपान और दूषित पानी की वजह से उल्टी और दस्त तो आम बात है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो झारखंड से आने वाली ट्रेनों में इस तरह के पैसेंजर्स ज्यादा मिल रहे हैं। पिछले दिनों राजधानी तेजस एक्सप्रेस के एक पैसेंजर को भी बुखार थी। जो टिकट कैंसिल कर यात्रा स्थगति करने को सोच रहे थे। लेकिन थोड़ी राहत मिलने पर ही फिर यात्रा कर पाए। राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर पैसेंजर्स को परेशानी के अलावा कुछ भी नहीं मिलने वाला है। क्योंकि यहां मल्टीपरपस स्टॉल बंद पड़े हैं।
पटना जंक्शन पर मिली दवा
राजेन्द्र नगर से दिल्ली जाने वाले यात्री चन्द्र मोहन ने बताया कि ट्रेन खुलने से पहले पेट में अचानक दर्द होने लगी। सिग्नल होने के बाद प्लेटफॉर्म से चलने को तैयार थी। टर्मिनल पर ढू़ंढऩे पर भी दवा नहीं मिली। ट्रेन जब पटना जंक्शन पहुंची तो यात्रा स्थगित करने का मन बना लिया था। पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर उतरने के बाद दवा मिल गयी तब जाकर आगे की यात्रा कर सके। ईसीआर , मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी,वीरेन्द्र कुमार

राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर अगर मल्टीपरपस स्टॉल बंद है, तो इसके लिए मंडल कार्यालय से सम्पर्क करता हूं। उसके बाद ही कुछ बता पाऊंगा।

Posted By: Inextlive