नाला उड़ाही के नाम पर की जा रही है औपचारिकता पूरी जगह - जगह टूटा है सड़क पैदल चलने में भी हो रही है परेशानी

पटना (ब्यूरो)। पटना नगर निगम की ओर से पिछले चार माह से नालों की सफाई और नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। कचरों से पटे पटना के नालों की सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। गहराई तक साफ करने के बजाए उपरी सतह को साफ करने का दिखावा किया जा रहा है। पाटलिपुत्रा कॉलोनी में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत जगह -जगह सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया। ऐसे में अगर 2019 की तरह बारिश हुई तो न सिर्फ एक बार फिर से लोग अपने घर कैद हो जाएंगे। कॉलोनी डूब जाएगा। ये हम नहीं स्थानीय लोगों का कहना है। इतना ही नहीं कॉलोनी की नाले कचरे पटा हुआ था। दुर्गंध की वजह से लोग परेशान हो रहे है जिसे साफ करने के लिए न कर्मचारी आगे आ रहे हैं न ही जन प्रतिनिधि इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। पढि़ए विस्तृत रिपोर्ट

गंभीर बीमारी हो सकता है।
पाटलिपुत्रा कॉलोनी में रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी की नाले में आसपास के अस्पतालों का मेडिकल वेस्ट गिरता है.यह नाला नेहरू नगर मेन नाले में जाकर मिलता है। लेकिन नाले की सफाई नहीं होने के कारण 2019 की तरह अगर बारिश हुई तो लोगों के घरों में पानी जाना तय है। क्योंकि जगह - जगह न सिर्फ सड़क खुदे हुए हैं ।

सीवरेज का पाइप लाइन टूट गया
पाटलिपुत्रा कॉलोनी में प्रधानमंत्री गैस परियोजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के क्रम में न सिर्फ कई जगह सीवरेज का पाइप टूट गया बल्कि कॉलोनी की सड़कों पर कई जगह गडढ़े हो गए है। इन गड्ढ़ों की वजह से वाहन से चलने वाले क्या पैदल चलनेे वाले लोग भी अक्सर गिरते है। ऐसे में अगर जमकर बारिश हुई तो सड़क पर चलना आसान नहीं होगा। स्थानीय निवासी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधामंत्री गैस परियोजना और नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत होने वाले काम के चलते सड़का का कीमा बन गया है। निगम की मॉनिटरिंग नहीं होने से बरसात में फिर जल निकासी की बड़ी समस्या होगी जिससे कॉलोनी में जलजमाव की स्थिति फिर तबाही मचा सकती है।

सात दिनों तक चला था दमकल
बताते चलें कि साल 2019 में हुई बारिश में पूरा कॉलोनी जलमग्न हो गया था। सड़क पर घुटने के बराबर पानी भरा था। बच्चें स्कूल नही जा पा रहे थे। जल निकासी के लिए लगातार सात दिनों तक दमकल की चलाई गई तब जाकर कॉलोनी की पानी कम हुआ था। अब आलम ये है कि पाटलिपुत्रा कॉलोनी में स्थित नालों सफाई तो दूर की बात है पूरा नाला जल कुंभी से पता हुआ है।
इस वजह से डूब सकता है पाटलिपुत्रा कॉलोनी
- नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत रोड को तोड़ दिया गया है।
- प्रधान मंत्री गैस परियोजना के तहत पाइप बिछाने के क्रम में सड़क पर गड्ढ़े हो गए है, और सीवरेज का पाइप भी टूट गया है।
- कॉलोनी की नाले गंदगी से पटा हुआ, पिछले एक साल से सुचारू ढंग से नहीं हुआ साफ -सफाई
-न्यू पाटलिपुत्रा, इंडस्ट्रीयल एरिया, कुर्जी सहित कई इलाकों के पानी पाटलिपुत्रा कॉलोनी में आता है।

Posted By: Inextlive