PATNA : दुनिया चांद पर पहुंच चुका है लेकिन अंधविश्वास का खेल अभी भी जारी है. वह भी चोरी-छिपे नहीं बल्कि खुल्लम-खुल्ला. एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस के कैंपस में. बुधवार को कलेक्ट्रिएट घाट पर खूब हुआ 'भूत' का खेल.


'भूत' सरेआम, वो भी पब्लिक प्लेस पर सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट पी रहा था, पर ऑफिसर्स को यह चीज नहीं दिख रहा था। मालूम हो कि यहां डीएम के साथ कई बड़े ऑफिसर्स के दफ्तर हैं। गंगा दशहरा के मौके पर कलेक्ट्रिएट घाट पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। एक भगत के साथ चार-पांच मांदर और दर्जनों पीडि़त लोग। मांदर मृदंग पर थाप देने के साथ भजन भी गा रहा था। तथाकथित भूत बालों को लहराए सिर को जोर-जोर से नचा रहा था। साथ में सिगरेट की कश भी लगा रही थी। बीमारी को न्यौता


अंधविश्वास के चक्कर में लोग बीमारी को न्यौता दे रहे हैं। सिगरेट-बीड़ी का धुआं आदमी के शरीर को खोखला कर देता है। टीवी और कैंसर जैसी बीमारी के चपेट में आने से लोगों की मौत हो जाती है। ऐसे में लोग उसे दैवी प्रकोप मानकर भूल जाते हैं। क्या वास्तव में भूत है? साइंस ने इस बात को साफ कर दिया है कि भूत नहीं होता है। गांव के भोले-भाले लोग को भगत अपने चंगुल में फंसा लेते हैं। उन्हें उल्टी-सीधी बातें बताते हैं। गंगा स्नान, गंगा दशहरा, दुर्गापूजा के समय ये लोग पीडि़त व्यक्ति से पैसा भी ऐंठते हैं और उन्हें तकलीफ भी देते हैं।

बीड़ी-सिगरेट पीने की छूट

कलेक्ट्रिएट घाट पर बुधवार को पीडि़त के साथ आए राजन पासवान ने बताया कि बहुत दिनों से मेरी चाची के शरीर पर भूत आ रहा था। भगत ने बकरा और शराब की बलि मांगी, तब जाकर उन्हें सतवन कराने के लिए गंगा घाट लेकर आए हैं। भगत ने बताया कि सतवन के बाद इनकी चाची ठीक हो जाएगी। हर बार कलेक्ट्रिएट घाट में इस तरह का जमघट लगता है, लेकिन अधिकारी इस अंधविश्वास को खत्म करने की पहल नहीं करते हैं। साथ ही बीड़ी-सिगरेट पीने की अघोषित रूप से पूरी छूट देते हैं। Click to view the videohttp://inextlive.jagran.com/video/Cigarette-smoking-Bhoot-in-Patna

Posted By: Inextlive