नोएडा की कंपनी को दी गई है निर्माण की जिम्मेदारी

पटना (ब्यूरो)। पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर में गवंदरा गांव के समीप अक्षय तृतीया पर मंगलवार से विराट रामायण मंदिर का काम शुरू हो गया। पहले दिन मंदिर के नक्शे के अनुसार जमीन की पैमाइश कराई गई। इसके बाद जमीन पर आधार तैयार किए जाएंगे। मंदिर का काम शुरू होने से यहां ग्रामीणों में काफी खुशी है। मंदिर निर्माण से उन्हें आध्यत्मिक बल मिलेगा साथ ही पर्यटन की संभावना भी काफी बढ़ जाएगी। पर्यटकों के आने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
लोगों से ली जाएगी मदद
मंदिर बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हनुमान मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि फिलहाल मंदिर के नक्शा के अनुसार जमीन की पैमाइश की जा रही है। अगले तीन दिनों में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद आधार का काम शुरू होगा। मंदिर का निर्माण नोएडा की कंपनी एसबीएल कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। जानकारी के अनुसार अगले तीन सालों में मंदिर की आधारभूत संरचना पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद सौंदर्यीकरण व अन्य काम होंगे। बताया कि फिलहाल सभी खर्च महावीर मंदिर न्यास समिति के बजट से ही किए जाएंगे। आगे आवश्यकता के अनुसार आम लोगों से मदद ली जाएगी।

शिवङ्क्षलग की स्थापना बड़ी चुनौती
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मंदिर परिसर में शिवङ्क्षलग की स्थापना सबसे बड़ी चुनौती है। शिवङ्क्षलग 33 फीट ऊंचा व 33 फीट गोल होगा। इसका वजन का आकलन 200 मीट्रिक टन किया गया है। शिवङ्क्षलग के लिए कन्याकुमारी से चट्टान की खरीद की गई है। इसे काफी मशक्कत के बाद बनने के लिए महाबलीपुरम भेजा गया है। बताया कि जिस ट्रक से पत्थर को भेजा गया उसे एक दिन में 45 किलोमीटर ही चलाने की अनुमति थी। वह भी पांच किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से।

आर्थिक उन्नति का अवसर बढ़ेगा
मंदिर निर्माण से न सिर्फ क्षेत्र का आध्यात्मिक विकास होगा वरन आर्थिक ²ष्टिकोण से भी काफी फायदेमंद साबित होगा। यही कारण है कि निर्माण के पहले से ही लोग इस क्षेत्र में जमीन खरीदने लगे हैं। खासकर चकिया-केसरिया पथ पर भाग्यनगर बोङ्क्षरग चौक से लेकर गवंदरा व उसके आसपास की जमीन के भाव में पिछले कुछ सालों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है।

Posted By: Inextlive