PATNA :

सावन की पहली सोमवारी की रौनक और उत्साह पर कोरोना का असर रहा। कई मंदिर बंद रहे। भक्ति भाव में कहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग से बेपरवाह न हो जाएं, इस बाबत प्रशासन की भी नजर रही। इस वजह से मंदिरों के गेट के पास ही लोगों ने महादेव शिव के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति प्रकट करते हुए पूजा अर्चना की। हालांकि कुछ मंदिर भी खुले रहे और सुबह- सुबह महिलाओं ने शिव के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए जलाभिषेक किया और पुष्प, मधु, दूध, भांग, धतूरा, फल आदि अर्पित किया। कई मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पूजा पाठ की गई। इस मौके पर मंदिरों की बहुत ही सुंदर ढंग से साज-सज्जा की गई थी। पहली सोमवारी को लेकर बाजार में भी उत्साह का माहौल दिखा। सोमवार को खूब फल और दूध बिके। कई भक्तों ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन आकर एक दूसरे को सावन की बधाई दी और महादेव की कृपा सभी के उपर बरसे, ऐसी कामना की।

मेला नहीं लगने से मायूसी

कोरोना संक्रमण के कारण गायघाट स्थित गौरीशंकर मंदिर, मलिया महादेव चैलीटाड़ और झाउगंज चौक थाना के सामने लगनेवाला सावन का मेला नहीं लगने से बच्चे व युवा निराश हुए। वैश्विक महामारी के कारण प्रशासन द्वारा मेला लगाने की इजाजत नहीं दी गई। मेला वाले स्थानों पर मौसमी कारोबारियों द्वारा खाने पीने के विभिन्न व्यजंनों के स्टॉल, मिठाई, खिलौना, झूला समेत अन्य दुकानें सजती थी। एसडीओ राजेश रौशन ने सोमवार को बताया कि शिव मंदिरों के समीप किसी तरह की दुकानें न सजेगी और नहीं मेला लगेगा।

Posted By: Inextlive