Patna: सीबीएसई की ओर से पाटलिपुत्र सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स ने साइंस मॉडल व पोस्टर प्रदर्शनी मीट आयोजित किया. प्रदर्शनी में सफल साइंस मॉडल व पोस्टर को 9 जनवरी को रेडिएंट इंटरनेशनल हाई स्कूल में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा.


साइंस मॉडल व पोस्टर पेंटिंग सम्मानितकॉम्प्लेक्स के प्रेसिडेंट डॉ। राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि चीफ गेस्ट के रूप में सीबीएसई बिहार-झारखंड रीजनल डायरेक्टर आरएस शर्मा व डीएवी के रीजनल डायरेक्टर जयंत के कुलकर्णी स्कूलों, साइंस मॉडल व पोस्टर पेंटिंग को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर सहोदया कॉप्लेक्स के सभी मेंबर्स शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सहोदया की ओर से प्रत्येक वर्ष साइंस मॉडल के साथ कई इवेंट भी कराने की योजना है। मॉडल के साथ 1500 स्टूडेंट्स कॉम्प्लेक्स के सेक्रेटरी सीपी सिंह ने बताया कि स्टेट भर से इस प्रदर्शनी में 101 स्कूल शामिल हुए थे। इसके अलावा 1500 स्टूडेंट्स अपने मॉडल के साथ शामिल हुए थे। साइंस मॉडल प्रदर्शनी में बिहार से 15 मॉडलों को चुना गया है। वहीं, पोस्टर प्रदर्शनी में भी 15 स्कूलों को सेलेक्ट किया गया है। सेलेक्ट साइंस मॉडल व पोस्टर को रेडिएंट इंटरनेशनल हाई स्कूल में सम्मानित किया जाएगा।
Science model category1. बाल्डविन एकेडमी, पटना2. डीपीएस, पटना3. रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल, पटना4. ज्ञान निकेतन, पटना5. साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल, मनेर6. विद्या निकेतन गल्र्स हाई स्कूल, पटना7. सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना8. ईस्ट एंड वेस्ट हाईस्कूल, पटना9. सेंट कैरेंस हाईस्कूल, पटना10. डीएवी, एचएफसी, बरौनी11. डीएवी, बिहार शरीफ


12. पटना दून पब्लिक स्कूल, पटना13. डीएवी, मुजफ्फरपुर14. बीडी पब्लिक स्कूल, पटना15. सरस्वती शिशु मंदिर, औरंगाबादPoster category1. सेंट मैरी हाई स्कूल,पटना2. ज्ञानोदय गुरुकूल, पटना3. डीएवी, लखीसराय4. डॉ। जीएल दत्ता डीएवी, पटना5. ओपेन माइंड बिरला स्कूल, दानापुर6. साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, मनेर7. बिशप स्कॉट गल्र्स स्कूल, पटना8. लीड् एशियन स्कूल, पटना9. इंटरनेशनल हाई स्कूल, पटना10. मे फ्लावर हाई स्कूल, पटना11. डीएवी, शास्त्रीनगर, पटना12. सीएस डीएवी स्कूल, मोतीहारी13. स्कूल ऑफ क्रिएटिव लर्निंग, पटना14. इंफैंट जीसेस स्कूल, पटना सिटी15. सन फ्लावर स्कूल, बेगूसराय

Posted By: Inextlive