फुफेरे भाई की हत्या के बाद आरोपित ने फोन पर कहा- मैंने मार डाला

पटना (ब्यूरो)। खुसरूपुर थाना क्षेत्र के इशोपुर में पंचपुलवा के पास बुधवार की शाम ट्रक मालिक राजीव यादव ने फुफेरे भाई नीतीश यादव (26) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद राजीव ने स्वयं नीतीश के घरवालों को फोन कर कहा कि मैंने नीतीश को मार डाला। इसके बाद वह सहयोगियों के साथ फरार हो गया। इधर, घटना के प्रत्यक्षदर्शी व नीतीश के भतीजे कौशल यादव ने भी स्वजनों और पुलिस को जानकारी दी। स्वजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर हंगामा किया। हालांकि, मौके पर पहुंचे फतुहा एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी, थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने हालात पर तुंरत काबू पा लिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। वे घर छोड़ कर फरार हैं।

राजीव ने फोन कर पंचपुलवा के पास बुलाया
इशोपुर निवासी प्रभु यादव के पुत्र नीतीश यादव और सुकरबेगचक निवासी दनदन यादव के पुत्र राजीव यादव ममेरे-फुफेरे भाई हैं। राजीव का ट्रक नीतीश चलाता था। बताया जाता है कि शाम में राजीव ने नीतीश को काल कर पंचपुलवा के पास बुलाया था। नीतीश के भतीजे कौशल को अनहोनी का आभास हुआ, जिसके बाद वह भी चाचा के साथ चल दिया। कौशल के मुताबिक, पंचपुलवा के पास राजीव के साथ दो बाइक पर पांच लोग सवार थे। नीतीश के पहुंचते ही वे गाली-गलौज करने लगे। कौशल की मानें तो राजीव के ट्रक पर गिट्टी-बालू ढोया जाती थी, जिसके रुपयों को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।

नीतीश को घेर कर दाग दीं गोलियां
नोकझोंक ने अचानक ङ्क्षहसक रूप ले लिया, जिसके बाद नीतीश भागने लगा। तभी राजीव ने सहयोगियों के साथ उसे घेर लिया और सिर, सीने व पेट में चार गोलियां दाग दीं। गोलियां लगते ही नीतीश लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौत को लेकर आश्वस्त होने के बाद राजीव ने नीतीश के घरवालों को सूचना दी और बाइक से फरार हो गया। इधर, फायङ्क्षरग होते ही कौशल भी कुछ दूर चला गया था। नीतीश की हत्या की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

Posted By: Inextlive