कहीं बारिश से मिट गया तो कहीं नियम का ही नहीं हो रहा है पालन

पटना (ब्यूरो)। पटना में यातायात नियम को व्यवस्थित रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस कई दावे करती है। इंतजाम भी काफी दिखता है, लेकिन खुद ही इन इंतजामों को व्यवस्थित नहीं रख पाती है। ट्रैफिक मैनेजमेंट के इन्हीं इंतजामों में से एक है जेब्रा क्रॉसिंग। जेब्रा क्रॉसिंग जो हर ट्रैफिक सिग्नल पर वाहन चालकों के लिए एक इशारा है कि गाड़ी इससे पहले रोकनी है। पैदल चलने वाले यहां से रोड क्रॉस करते हैं। लेकिन, शहर में अधिकांश चौक-चौराहों पर बने जेब्रा क्रॉसिंग को वाहन चालक रेसिंग का प्वाइंट बना दे रहे हैं या ये मिट गए हैं। इतना ही नहीं नए सड़क निर्माण में जेब्रा क्रॉसिंग बनाया ही नहीं गया है।
न लोग अवेयर न पुलिस को चिंता
नियमानुसार सिग्नल नहीं होने पर जेब्रा क्रासिंग से पहले वाहन चालक को अपने वाहन रोकना चाहिए। मगर यातायात के इस नियम का पालन करवाने में न तो पटना पुलिस सहयोग कर रही है न ही वाहन चालक अवेयर दिख रहे हैं।

हड़ताली मोड़ चौराहा
जेब्रा क्रॉसिंग को ढूंढने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम सबसे पहले हड़ताली मोड़ चौराहा पहुंची। वहां पता चला कि जेब्रा क्रॉसिंग की मार्किंग मिट गई है। बहुत ध्यान देने पर मार्किंग का पता चलता है। इसकी वजह से ट्रैफिक सिग्नल रेड होने पर लोग मनमाने तरीके से फिक्स एरिया से काफी आगे तक गाड़ी खड़ी कर देते हैं। इससे दूसरी तरफ से आ रही गाडिय़ां भी कन्फ्यूज हो जाती हैं।

हाई कोर्ट के पास
पटना हाई कोर्ट के पास बीच सड़क पर जेब्रा क्रॉसिंग बन हुआ है। सड़क के एक तरफ तो यातायात पुलिस के सिपाही खड़े रहते हैं मगर दूसरी तरफ कोई नहीं रहता है। यहां सिग्नल नहीं होने की वजह से जेब्रा क्रॉसिंग को कोई मानता ही नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर से जेब्रा क्रॉसिंग पूरी तरह से गायब हो गया है। ट्रैफिक पुलिस भी सिट बेल्ट और हेलमेट को लेकर ही चालान करती है। जेब्रा क्रॉसिंग को लेकर अभी ट्रैफिक पुलिस में भी गंभीरता कम ही नजर आती है।

आर ब्लॉक चौराहा
अटल पथ को जोडऩे वाले आर ब्लॉक मार्ग पर जेब्रा क्रॉसिंग का कहीं निशान ही नहीं दिखता। जहां भारी संख्या में गाडिय़ों का आवागमन होता है। पैदल चलने वाले यहां रोज क्रॉस करते समय काफी परेशान दिखते हैं। यहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने बताया कि पहले यहां जेब्रा क्रॉसिंग के साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी रहती थी जो ट्रैफिक को मेंटेन रखती थी, लेकिन बाद में सड़क का नए सिरे से काम शुरू हुआ तो पुलिस वालों का भी ठिकाना बदल गया। दोबारा सड़क बनने के बाद जेब्रा क्रॉसिंग को लेकर ट्रैफिक पुलिस का ध्यान नहीं गया जबकि इस चौराहे से बेली रोड, पटना जंक्शन, गर्दनीबाग और अटल पथ की ओर सड़क जाती है। एक व्यापारी सुरेश ने बताया कि अटल पथ बनने से पहले यहां जेब्रा क्रॉसिंग था। नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों से चालान भी होता था मगर नया सड़क बनने के बाद जेब्रा पूरी तरह से गायब हो गया है।

कई चौराहों पर सिग्नल खराब
यातायात नियम को लेकर पटना पुलिस कितना सजग है वो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पटना के कई चौक चौराहों से न सिर्फ जेब्रा क्रॉसिंग गायब हो गया है बल्कि ट्रैफिक सिग्नल भी खराब है। इसे ठीक कराने के लिए न तो परिवहन विभाग एक्टिव है न ही ट्रैफिक पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है। हर अधिकारी एक दूसरे पर दोष थोप रहे हैं। ऐसे में यातायात नियम का पालन कौन करेगा।
जेब्रा क्रॉसिंग को लेकर जानकारी मिली है। जेब्रा क्रॉसिंग पर नियम का पालन हो इसके लिए जल्द ही कोई उपाय करवाता हूं। जहां जेब्रा मिट गया है वहां जेब्रा दिखेगा।

Posted By: Inextlive