क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ :रांची में बिजली की किल्लत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. जैसे जैसे गर्मी का पारा बढ़ रहा है, उत्पादन भी कम होता जा रहा है. बिजली व्यवस्था चरमरा रही है. राज्य के एकमात्र पावर प्लांट टीवीएनएल की एक यूनिट से उत्पादन ठप हो गया है. सिर्फ दूसरी यूनिट से 160 मेगावाट बिजली मिल रही है. सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक बिजली की मांग बढ़ रही है, लेकिन लोगों को बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है. इससे परेशानी बढ़ गई है. आम दिनों में टीवीएनएल के दोनों यूनिट से उत्पादन होता था, लेकिन जैसे ही प्रचंड गर्मी बढ़ती है उत्पादन भी कम हो जाता है. इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है.

1031 मेगावाट हुई उपलब्ध

टीवीएनएल की एक यूनिट से उत्पादन ठप होने के बाद शाम पांच बजे के बाद सेंट्रल एलोकेशन से 541 मेगावाट बिजली ली जा रही है. सिकिदिरी पानी की कमी से जूझ रहा है. पिछले डेढ़ महीने से सिकिदिरी हाइडिल से बिजली उत्पादन नहीं हो पाया है. शनिवार को झारखंड में 1031 मेगावाट बिजली अवेलेबल रही. इसमें झारखंड ऊर्जा विकास निगम के यूनिट से 168 मेगावाट ही बिजली का उत्पादन हो पाया.

------

शनिवार को पावर की स्थिति

टीवीएनएल-160 मेगावाट

सिकिदिरी -00 मेगावाट

सीपीपी- 08 मेगावाट

इंलैंड पावर - 0 मेगावाट

सेंट्रल एलोकेशन- 541 मेगावाट

एपीआरएनएल -38 मेगावाट

एसइआर - 38 मेगावाट

कुलउपलब्ध बिजली 1,031 मेगावाट

Posted By: Prabhat Gopal Jha