Meerut : पैसे के लिए लोग न जाने कितने पाप करने को तैयार रहते हैं. ये उम्र उनके पढ़ लिखकर कुछ बन दिखाने की थी लेकिन सिटी के चार बिगड़े शहजादों ने अपने खर्चे पूरे करने के लिए नया गैंग ही बना लिया. पढ़ाई लिखाई छोड़ दी और बाइक चोरी का धंधा शुरू कर दिया लेकिन इस धंधे में वो थोड़ा कच्चे निकले और पुलिस की गिरफ्त में आ गए.


कपिल कश्यप (सरगना)निवासी - शिव पुरमउम्र - 20 वर्षशिक्षा - बीबीएथाना - ब्रह्मपुरीकाम - फिलहाल बाइक चोरी करता हैसनी शर्मानिवासी - शिव पुरमउम्र - 20 वर्षशिक्षा - 12वींथाना - ब्रह्मपुरीकाम - शास्त्री नगर में पेट्रोल पंप पर काम करता थाविपिन शर्मानिवासी - शिव पुरमउम्र - 21 वर्षशिक्षा - 12वींथाना - ब्रह्मपुरीकाम - कांता पोलोटैक कंपनी में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में काम करता हैविपिन सैनीनिवासी - शिव पुरमउम्र - 21शिक्षा - 12वींथाना - ब्रह्मपुरीकाम - पीवीएस मॉल के पिज्जा हट में काम करता है

ये हैं चारों


ब्रह्मपुरी पुलिस ने सूचना के आधार पर चोरी की दो बाइक्स के साथ चार बाइक्स चोरों को माधवपुरम चौकी के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए चारो शिव पुरम के रहने वाले विपिन शर्मा, विपिन सैनी, कपिल कश्यप और सनी शर्मा है। इनके पास एक डिस्कवर और एक पल्सर बाइक बरामद हुई। इनका एक साथी थाना भोजपुर चुडिय़ाला गांव का रहने वाला आसे है, जो अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। इसे ये लोग चोरी करके बाइक्स बेचते थे।नया गैंग बनाया था

पकड़े गए इन बाइक चोरों ने बताया कि एक सितंबर 2012 को शंभू नगर स्थित जिम के सामने से यह पल्सर बाइक चोरी की थी, जो देवेंद्र नाम के व्यक्ति की है। डिस्कवर बाइक ईरा मॉल के सामने से छह दिसंबर 2011 को चोरी की थी। इन बाइक्स को ये लोग बेचने की तैयारी में थे। इससे पहले कि वो अपने मुहिम में सफल हो पाते, पकड़ लिए गए। इन्होंने बताया कि ये लोग बाइक्स चोरी करके अपने साथी आसे को बेचते हैं।हर बाइक की चाबी हैपुलिस ने इनके पास से सभी कंपनी की बाइक्स की चाबियां बरामद की हैं, जिनमें हीरो, होंडा, यामाहा, बजाज सहित सभी कंपनी की चाबियां हैं। साथ ही एक मास्टर की है, जिससे किसी भी बाइक का लॉक लगाते ही खुल जाता है। इस नए गैंग के लीडर कपिल ने बताया कि परिवार में मां-बाप से खर्चा नहीं मिलता। काफी खर्चे बढ़ गए। इसलिए इन्होंने यह चोरी का काम शुरू किया था।

Posted By: Inextlive