Bareilly : बरेली में आपको 50 हजार कीमत की बाइक सिर्फ 10 हजार में मिल जाएगी. क्राइम ब्रांच ने संडे को ऐसे ही चार लोगों को अरेस्ट किया जो चोरी की बाइक कम दाम में बेचते थे. गिरोह के दो सदस्य भाग निकले. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 12 बाइक भी बरामद की हैं. सभी नौकरी के साथ-साथ इस धंधे में भी शामिल थे.


Educated हैं चोरक्राइम ब्रांच एसपी डॉ। सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एसएसपी आकाश कुलहरि के निर्देश पर बारादरी पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम लगाई गई थी। संडे सुबह डोहरा मोड़ पर 4 ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों के नाम राजेश कुमार, राजू उर्फ राजवीर, मथुरा प्रसाद व नरेंद्र हैं। राजेश नवाबगंज का है। वह फोटोग्राफी करता है। वहीं मथुराप्रसाद भी राजेश के साथ ही काम करता है। राजू उर्फ राजवीर अमरिया पीलीभीत का है। बीएससी करने के बाद वह नवाबगंज में टीवीएस सुजुकी की एजेंसी पर काम करता था। राजेश उसका साला है। वहीं नरेंद्र पीलीभीत का रहने वाला है। वह प्रॉपर्टी डीलर है। उसके पिता एमएलए का चुनाव भी लड़ चुके हैं। ये हॉस्पिटल वाला चोर तो नहीं!


29 अप्रैल को रामपुर गार्डन के फिरोज खान हॉस्पिटल से भी मोहम्मद इलियास की पैशन प्लस बाइक चोरी हुई थी। बाइक चोरी की वारदात हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में दाढ़ी वाले युवक बाइक ले जाते हुए दिखा था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि कहीं इस मामले में अरेस्ट होने वालों का संबंध उस चोरी से तो नहीं है।Differents एरिया में करते थे चोरी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों मनोज व जाकिर के भी नाम बताए हैं। जो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। मनोज व जाकिर ही बाइक चोरी का काम करते थे। अलग-अलग एरिया से बाइक चुराने के बाद चारों ग्राहक की तलाश में जुट जाते थे। उसके बाद महंगी बाइक काफी सस्ते दाम में बेंच देते थे। बाइक बेचने का खेल राजू की देखरेख में होता था। एजेंसी पर काम करने के चलते उस पर कोई शक भी नहीं करता था।

Posted By: Inextlive