Allahabad: शहर में कहीं चोरी हो या न हो लेकिन बाइक चोरी तो डेली होती है. सिविल लाइंस कर्नलगंज और जार्जटाउन पुलिस स्टेशन एरिया में तो सबसे बुरा हाल है. पलक झपकते ही बाइक गायब हो जाती है. पुलिस एक्शन लेती है लेकिन फिर भी वारदातों में कमी नहीं आती. सैटरडे को कीडगंज पुलिस ने ऐसे ही दो बाइक लिफ्टर्स को अरेस्ट किया. पुलिस ने खुलासा किया कि अरेस्टेड बाइक लिफ्टर्स बाइक चोरी करने के बाद उसका फेक डॉक्युमेंट बनवाते थे और चोरी की बाइक रूरल एरियाज में ले जाकर बेच देते थे.


पुलिस ने पकड़ाएसएसपी उमेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि कीडगंज पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले विनय और अरविंद को पकड़ा है। उनके पास से चोरी की पांच बाइक भी बरामद किया। पुलिस के मुताबिक विनय सरायइनायत का रहने वाला है और वह विक्रम चलता है। उसकी दोस्ती जौनपुर के रहने वाले अरविन्द से हो गई थी। अरविन्द जौनपुर से शहर में स्टडी के नाम पर आया था। वह झूंसी में रेंट पर रूम लेकर रहता है। पुलिस की माने तो विनय बाइक चोरी करने में मास्टर है। बाइक चोरी करने के बाद अरविन्द उस गाड़ी का कंप्यूटर की मदद से फेक पेपर तैयार करके उसे बेच देता था। पांच बाइक में एक बाइक अपाची कीडगंज पुलिस स्टेशन एरिया से ही चोरी हुई थी। इस ऑपरेशन में कीडगंज एसओ रवि भूषण श्रीवास्तव और एसआई अमित पाण्डेय आदि शमिल रहे।

Posted By: Inextlive