मोबाइल एप पर कैब उपलब्‍ध कराने की सुविधा देने वाली कंपनिया ओला और उबर अब बाइक टैक्‍सी भी उपलब्‍ध करायेंगी। भरत में इस सुविधा की शुरूआत बृहस्‍पत वार को बेंगलुरू से कर दी गयी है।

बैंकाक के बाद विश्व का दूसरा बाइक टैक्सी पाने वाला शहर
मोबाइल ऐप के जरिए वाहन उपलब्ध कराने वाली कंपनियों ओला और उबर ने गुरुवार को बेंगलुरु में अपनी बाइक टैक्सी सर्विस की शुरुआत कर दी है। बैंकॉक के बाद बेंगलुरु ऐसा दूसरा शहर होगा, यह सर्विस शुरू की गयी है। जहां ओला ने अपनी सेवा का नाम बाइक टैक्सी रखा है वहीं उबर ने उबर मोटो नाम से ये सेवा शुरू की है। ओला ने अपना न्यूनतम किराया 30 रुपये रखा है। इसके साथ 2 रुपये प्रति किलोमीटर के रेट से भी ओला की बाइक सर्विस का लुत्फ ले सकते हैं। उबर ने इसके लिए बेस प्राइस 15 रुपये रखा है। दोनों ही सेवायें कैब की तरह ऐप के जरिए प्राप्त की जा सकती हैं।
भारत में संभावनायें देखते हुए चालू हुई सेवा
टू-व्हीलर्स के लिए दुनिया के बड़े मार्केट्स में शामिल भारत में रेवेन्यू का अतिरिक्त जरिया देखते हुए यह सर्विस शुरू की गयी है। विशेषज्ञों का मानना है कि बेंगलुरु में काफी ट्रैफिक कंजेशन है और इसी के मद्देनजर कंपनियां यह सर्विस शुरू कर रही है। इस सर्विस को बेंगलुरु में पायलट बेसिस पर शुरू किया जाएगा और इसके बाद इसे देश के अन्य शहरों में लॉन्च किया जा सकता है। वैसे उबर ने दिल्ली जैसे शहरों में कैब पूलिंग जैसी सर्विस भी उपलब्ध करायी है।

inextlive from Business News Desk


Posted By: Molly Seth