RANCHI: ख्ख् कांडों के मास्टरमाइंड कार-बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत दो अपराधियों को अरगोड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रांची से चोरी की गई बाइक व कार रामगढ़ में खपाने वाले गिरोह का सरगना ओरमांझी थाना क्षेत्र के कुच्चू गांव का निवासी तरुण महतो व उसका साथ बुढ़मू निवासी दिलीप साहू शामिल हैं। फिलहाल, पुलिस रामगढ़ सहित रांची के गैराज संचालकों सहित गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है। छापेमारी में अरगोड़ा इंस्पेक्टर रतिभान सिंह, मेसरा ओपी प्रभारी पप्पू शर्मा, महेश प्रसाद सिंह, बजरंग साहू सहित सशस्त्र बल शामिल हैं।

चोरी गई बोलेरो व स्कूटी बरामद

हटिया एएसपी सुजाता वीणा पाणी ने बताया कि अरगोड़ा चौक के आइडीबीआई बैंक के बाहर से बोलेरो चोरी हुई थी। छानबीन में तरुण महतो गिरोह की संलिप्तता सामने आई। इसके बाद उसे उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, उसकी निशानदेही पर बुढ़मू निवासी दिलीप साहू की गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा चोरी गई बोलेरो (जेएच 0क् एएन 7भ्0ब्) रामगढ़ टायर मोड़ स्थित अमन खान के रामा मोटर गैराज से बरामद कर ली गई है। चोरी की एक स्कूटी भी बरामद की गई है।

रामगढ़ में खपाता था चोरी के वाहन

एएसपी के मुताबिक, तरुण महतो का गिरोह रांची से चोरी कर वाहनों को रांची और रामगढ़ के गैराजों में खपाता था। गैराज में खड़ी करने के बाद उनके ग्राहक ढूंढता था। ग्राहक नहीं मिलने पर पार्ट्स खोल कर बेच दिए जाते थे। तरुण गिरोह ने अब तक चार दर्जन से अधिक वाहनों को बेच दिया है। तरुण खुद मास्टर चाबी बनाकर राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों से वाहनें उड़ाता था। पुलिस रामगढ़ सहित रांची के गैराज संचालकों सहित गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

जेल से निकलकर बनाया गिरोह

पुलिस के मुताबिक, तरुण चोरी मामले में कई बार जेल जा चुका है। उसके खिलाफ रांची के अलग-अलग थानों में ख्ख् मामले दर्ज हैं। जेल से छूटने के बाद उसने चोर गिरोह बना लिया। इसमें ओरमांझी निवासी नरेश महतो, नगड़ी निवासी मनोज, इम्तियाज व रुस्तम अंसारी, बुढ़मू निवासी दिलीप साहू व शमसाद शामिल हैं। इनसे जेल के भीतर ही दोस्ती हुई थी। सभी जेल से छूटने के बाद गिरोह बनाकर चोरी कर रहे थे।

चोरी की कमाई से खोला ढाबा

चोर गिरोह का सरगना तरुण चोरी के पैसों से रांची-ओरमांझी रोड के कुच्चू गांव में ढाबा खोल रहा था। इसके लिए उसने काम भी शुरू कर दिया था। इसके अलावा उसका एक मालवाहक ट्रक भी चलता है।

Posted By: Inextlive