- दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन 11 में बड़ी संख्या में दूनाइट्स ने चलाई साइकिल

देहरादून

फा‌र्च्यून रिफाइंड सोयाबीन ऑयल प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-11 में संडे को साइकिलिंग के दीवानों का रेला उमड़ा। पवेलियन ग्राउंड के गेट से सुबह साढ़े 7 बजे जैसे ही मेयर सुनील उनियाल गामा, डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार और एसपी सिटी श्वेता चौबे ने रैली को लैग ऑफ किया। हजारों पार्टिसिपेंट्स शान की सवारी पर निकल पड़े। टीनएजर्स, यंगस्टर्स और सीनियर सिटिजंस ने अपना जोश और जुनून दिखाया। रैली में जीत या हार के मायने नहीं थे, जो बात मायने रखती थी। वह थी स्पिरिट, पर्यावरण को बचाने की, खुद को फिट रखने की। पॉलीटिशियन और ऑफिसर्स ने इसे सराहा। रैली के बाद डांस,रैंप वॉक और अदर परफॉर्मेंस ने पार्टिसिपेंट्स की थकान को दूर कर नया जोश भर दिया। फाच्र्यून रिफाइंड ऑयल और एवन साइकिल की तरफ से लक्की ड्रॉ पर तीन साइकिल और पांच लीटर ऑयल जार प्राइज में दिए। बाइकॉथन में एनवायरमेंट सेफ्टी और फिटनेस का मैसेज लेकर शामिल हुए दूनाइट्स को एनकरेज करने डीएम सी रविशंकर, विधायक गणेश जोशी और कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्मान भी पहुंचे।

------------------

बाइकॉथन-11 स्पॉन्सर्स

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकॉथन प्रेजेंट्स बाय फा‌र्च्यून रिफाइंड सोयाबीन ऑयल

पावर्ड बाय: रालको टायर्स

इन एसोसिएशन विद: सुमेरु इन्फ्रास्ट्रक्चर्स

गिफ्ट पार्टनर: एवन सायकल्स

फ्रेगरेंस पार्टनर: तिरंगा अगरबत्ती

एपैरल पार्टनर: लायकोट क्लोथिंग

रिफ्रेशमेंट पार्टनर्स: अनमोल बिस्किट्स, सोशल पॉलिगोन,जनरल मर्चेन्ट एसोसिएशन, वीआर क्लोसज

को स्पॉन्सर्स: एलआईसी, हिल फाउंडेशन, इंजीनियरिंग एकेडमी, सिडकुल और एमडीडीए

---------------------

इनका भी रहा सहयोग।

बाइकॉथन में अधिक से अधिक लोगों को पार्टिसिपेट कराने में रावत आईएएस एकेडमी के ओनर जीएस रावत, ब्लेसिंग फार्स के ओनर श्रवण वर्मा, एनएस कंस्ट्रक्शन के ओनर संजय पुंडीर, सांईंग्रेस एकेडमी के ओनर समरजीत सिंह, साइबर सिक्योरिटी एंड फॉरेंसिक एक्सपर्ट अंकुर चंद्रकांत, वीआर क्लासेज के वैभव राय, अपराजिता संस्था, यादव समाज विकास समिति, हर्षल फाउडेंशन, बिहारी महासभा, आचार्य सुशांत राज, डॉ। मुकल शर्मा, सरदार भगवान सिंह यूनिवर्सिटी, पैरेंट्स एसोसिएशन, ऑटो यूनियन, सिटी बस यूनियन, एनसीसी कैडेट्स, सुलभ इंटरनेशनल और ब्रिडकुल, 108 एंबुलेंस सेवा और श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल ने भी सहयोग किया।

Posted By: Inextlive