रविंद्रपुरी की घटना रात डेढ़ बजे दो बोतलों में पेट्रोल लेकर पहुंचे दो युवक आग से हजारों की क्षति अज्ञात युवकों के खिलाफ दी तहरीर।

varanasi@inext.co.in
VARANASI: प्रधानमंत्री कार्यालय से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक रेस्टोरेंट में रविवार की रात बाइक सवार युवकों ने आग लगा दी। मौके पर पहुंचे फैंटम दस्ते ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। अगलगी में हजारों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है। रेस्टोरेंट संचालक ने भेलूपुर थाने में मामले की तहरीर दी है।

सीसीटीवी में कैद है वारदात
रविंद्रपुरी कॉलोनी एक्सटेंशन में मनोज शाही कालिका ढाबा और फैमिली रेस्टोरेंट चलाते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार की देररात बाइक सवार युवकों ने रेस्टोरेंट के मेन गेट से भीतर पेट्रोल फेंका और आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज में रात 1.39 बजे बाइक सवार दो युवक रेस्टूरेंट के मुख्य द्वार पर आकर रुके। पीछे बैठा युवक दो बड़ी बोतलों में पेट्रोल लिए था। कुछ ेर आसपास का जायजा लेने के बाद दोनों ने दुकान के शटर के नीचे और बिजली के मीटर पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। आग तेजी से धधक उठी। संयोग था कि आसपास के लोग तत्काल मौके पर आ गए और वहां से गुजर रहे फैंटम के जवान भी आग पर काबू पाने में लग गए। रेस्टूरेंट संचालक ने बताया कि पिछले दिनों कुछ युवकों ने बिल देने को लेकर विवाद किया था और स्टाफ को धमकी भी दी थी।

बालिका गृह कांड : 22 अखबार चलाता था ब्रजेश ठाकुर

बालिका गृह कांड : कार्रवाई से कांपे ब्रजेश और मंजू वर्मा

Posted By: Mukul Kumar