- i next bikeathon season 8 में रविवार को उमड़ा जनसैलाब

- रीजनल स्टेडियम के मेन गेट पर वीसी प्रो। अशोक कुमार ने किया फ्लैग ऑफ

- कल्चरल प्रोग्राम्स में हुई मस्ती तो लकी ड्रॉ में प्राइज पाकर खिल उठे चेहरे

GORAKHPUR: सिटी का रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम का मेन गेट। रोड पर दूर तक साइकिल के साथ बच्चे, किशोर और युवा, लड़के-लड़कियांआई नेक्स्ट बाइकॉथन की टोपी और टी-शर्ट में खुशी से लबरेज चेहरे। साइकिल पर बैठकर हाथ में उसकी हैंडिल थामे युवाओं में जबरदस्त एक्साइटमेंट कि कब फ्लैग ऑफ हो और वे आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-8 का हिस्सा बन जाए। जैसे ही चीफ गेस्ट डीडीयूजीयू के वाइस चांसलर पहुंचे, एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गया। चीफ गेस्ट प्रो। अशोक कुमार के साथ ही स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज के डायरेक्टर राजीव गुप्ता, प्रिंसिपल अपनीत गुप्ता, दैनिक जागरण के जीएम सुनील कुमार लद्धू, दैनिक जागरण के पीएसएम हेड आरके सिंह, आई नेक्स्ट के मार्केटिंग हेड विनोद चौधरी, बीआईटी के चेयरमैन डॉ। आरए अग्रवाल ने फ्लैग ऑफ कर रैली को रवाना किया और इसी के साथ हजारों साइकिल पॉल्यूशन फ्री एन्वायर्नमेंट और फिटनेस के मैसेज के साथ आगे बढ़ चलीं।

सात किमी। की रैली

पिछले आठ सालों में शहर का अपना इवेंट बन चुके बाइकॉथन में पार्टिसिपेट करने के लिए बच्चों में गजब का एक्साइटमेंट था। 8 बजे से फ्लैग ऑफ होना था लेकिन कई बच्चे सुबह 4-5 बजे ही वेन्यू रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम पहुंच गए थे। तय समय पर वीसी ने फ्लैग ऑफ किया। जब हजारों बच्चे, युवा एक साथ साइकिल लेकर निकले तो शहर की चौड़ी सड़कें भी तंग पड़ गई। पार्टिसिपेंट्स ने कुछ ही देर में सात किमी। की लंबी रैली कंप्लीट की और फिर रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम पहुंच गए। इस दौरान रोड से गुजर रही रैली को देखने के लिए भी लोग उमड़े रहे। जिधर से भी रैली गुजरी, लोगों ने उत्साह बढ़ाया।

इन राहों से गुजरी

बाइकॉथन रैली रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम से शुरू होकर रेलवे बस स्टैंड, यूनिवर्सिटी चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, फिराक गोरखपुरी चौराहा, बेतियाहाता, शास्त्री चौराहा, गोलघर, काली मंदिर, पुलिस लाइंस देते हुए वापस रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम पहुंची। इस दौरान गोरखपुराइट्स ने साइक्लिंग का मजा लिया तो एनवायर्नमेंट सेफ करने के लिए अवेयर भी किया।

पानी की भी व्यवस्था

चूंकि बाइकॉथन सात किमी। लंबी थी, इसलिए पार्टिसिपेंट्स के लिए रूट में जगह-जगह पानी की व्यवस्था की गई थी। यूथ स्ट्रेंथ सोसायटी ने बेतियाहाता और बलदेव प्लाजा के पास स्टॉल लगाकर रैली में शामिल बच्चों को वाटर पाउच दिए।

बॉक्स

माहौल में बिखेरी परफॉर्मेस की खुशबू

आई नेक्स्ट की मेगा रैली के बाद स्टेडियम कैंपस में फन और एंटरटेनमेंट का तड़का लगा। इसमें नन्हीं महक खान ने बेबी डॉल पर शानदार डांस परफॉर्मेस देकर वाहवाही के साथ इनाम भी बटोरी। आई नेक्स्ट ने भी इस नन्हें टैलेंट को सम्मानित किया। इसके बाद यामिनी कल्चरल इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने भी जबरदस्त परफॉर्मेस दिया। इसमें ग्रुप, सोलो डांस के साथ ही फोक और फ्यूजन भी शामिल था। सुमित, पूजा, संस्कृति, अजीत, सागर, कृति, रुबी, किरन, स्वर्णा, फरक, शीवी ने सोनिका सिंह के निर्देशन में परफॉर्मेस दी। इस मौके पर आकांक्षा, अनुष्का, ऐनन ने भी सोलो परफॉर्मेस से समां बांधा। ' स्वर द सोल ऑफ म्यूजिक' के स्टूडेंट्स ने अर्पिता उपाध्याय के गाइडेंस में लोगों को झूमने पर मजबूर किया। कुणाल के ग्रुप ने जहां ग्रुप डांस पेश किया, वहीं जसदीप और निखिल ने आवाज का जादू बिखेरा। एवरग्रीन के सौरभ दुबे और मेलोडिका पर शानदार परफॉर्मेस देकर आभास अनुराग ने खूब वाहवाही बटोरी।

इनकी रही सहभागिता

आरपीएम एकेडमी, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जोसफ स्कूल गोरखनाथ, नवल्स एकेडमी राप्तीनगर, गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन, राजी देवी राणा ट्रस्ट, यूथ स्ट्रेंथ सोसाइटी, रेड पल्स यूथ ट्रस्ट, एनएस एकेडमी दिव्यनगर, कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट भवानी प्रसाद पीजी कॉलेज, डीडीयू एनएसएस, मधुसूदनदास डिग्री कॉलेज, डीडीयू स्पो‌र्ट्स काउंसिल, चैंबर ऑफ ट्रेडर्स, स्टार हॉस्पिटल प्रा। लिमिटेड, सेंट पॉल्स स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, शरद चंद अग्रहरी, ओमप्रकाश करमचंदानी, आरपीएफ, गोरखपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन, पुष्पदंत जैन, नगर निगम, गौतम गुप्ता पहला कदम, गिरीश त्रिपाठी, स्व। राम रहस्य एजुकेशनल ट्रस्ट, थोक वस्त्र व्यवसायी वेलफेयर सोसाइटी, मारवाड़ी युवा मंच, विभोर श्रीवास्तव, कैंसर विशेषज्ञ डॉ। एमक्यू बेग एंड टीम, आईएमए सचिव डॉ। शशांक कुमार, डॉ। कमलेश शर्मा, डॉ। अभिषेक जीना, डॉ। आशीष त्रिपाठी, अध्यक्ष उपेंद्र यादव, राजेश पांडेय, उपेंद्र मणि त्रिपाठी, आशा कार्यकत्री अध्यक्ष चंदा यादव, जेनिथ कॉन्वेंट स्कूल, जीएम एकेडमी, डॉ। अश्वनी कुमार, हेल्थ विभाग, सेक्रेट हार्ट स्कूल, विमल मॉन्टेसरी स्कूल, व्यापार मंडल, धीरज श्रीवास्तव, कला निकेतन, डॉ। संदीप श्रीवास्तव, काली शंकर यादव, पूर्वांचल होम्यो।

विनर्स लिस्ट

इन्हें मिली साइकिल

नाम रजिस्ट्रेशन नंबर

प्रिया सिंह 086857

जितेंद्र झा 114133

सूरज 093465

आफरीन खा 092991

लालमुनी 016086

इन्हें मिली टी-शर्ट

नाम रजिस्ट्रेशन नंबर

गौरव यादव 092309

आलोक सिंह 087318

ऋषभ कुमार 092739

राज कुशवाहा 086271

Posted By: Inextlive