अमेरिकी बिजनेसमैन और एक सोशल वर्कर के तौर पर महत्‍वपूर्ण योगदान करने वाले बिल गेट्स ने एक बार फिर अपनी दरियादिली का परिचय दिया. बिल गेट्स ने जम्‍मू-कश्‍मीर में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिये 7 लाख डॉलर की राशि प्रदान करने का एलान किया है.


ग्रैंड चैलेंजिज पहलजम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले और कार्मिक मामलों के राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह की अपील पर बिल और मिलेंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष ने इस मदद की घोषणा की. कई महत्वपूर्ण मामलों पर साझा हितों से जुडें मुद्दों पर सिंह के साथ विचार-विमर्श करने के लिये बिल गेट्स यहां आये थे. उन्होंने इसके साथ ही फाउंडेशन और बायो तकनीकी विभाग, उद्योग शोध सहायता परिषद (बीआईआरएसी) के बीच मौजूदा सहमति पत्र समेत साझा मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित किया. यह चर्चा ग्रैंड चैलेंजिज पहल के तहत की गई. वैश्विक स्वास्थ्य पहल पर जोर
आपको बता दें कि यह फाउंडेशन वैश्विक स्वास्थ्य पहल के तहत ग्रैंड चैलेंजिज कार्यक्रम संचालित करता है, जिसका मकसद विकासशील देशों में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान में वैज्ञानिक और तकनीकी नवोन्मेष को समर्थन प्रदान करना है. इस पहल के तहत भारत में स्वच्छता और कुपोषण जैसे क्षेत्रों में भारतीय नवोन्मेष को प्रोत्साहित करना तथा सभी बच्चों को जिंदा रहने, बढ़ने और अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने में मदद करना शामिल है. दुनिया को जल्द होगा बदलना


इस कार्यक्रम के दौरान बिल गेट्स ने कहा,'मैं दुनिया को बदलने में तकनीक की ताकत में यकीन रखने के मंत्री के विचारों से सहमति रखता हूं. इसके साथ ही रिइनवेंट दी टॉयलेट चैलेंज इंडिया जैसी पहलों के जरिये जिंदगियों को बचाने में भारतीय नवोन्मेष की शक्ति का दोहन करने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं.' Hindi News from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari