WASHINGTON: कोई व्‍यक्‍ति एंड्राएड फोन छोड़कर आइफोन खरीद ले तो ये नॉर्मल सी बात है लेकिन जब विंडोज फोन का मालिक ही विंडोज फोन छोड़कर एंड्राएड फोन चलाने लगे। तब आप क्‍या कहेंगे। ऐसा ही किया है माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स ने बताया है कि उन्‍होंने अब विंडोज फोन छोडकर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्‍ड फोन यूज करना शुरु कर दिया है।

आईफोन नहीं बल्कि एंड्राएड
इस बीच जब गेट्स से पूछा गया कि क्या वो सेकेंड्री मोबाइल के रूप में एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं क्या? तो उन्होंने कहा कि नहीं, मैं आईफोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूंफॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही है। माना जा रहा है कि वह हाल ही में वे विंडोज फोन से एंड्रॉयड पर शिफ्ट हुए हैं। इंटरव्यू के दौरान एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स के साथ रिश्तों को लेकर भी गेट्स से कई सवाल किए गए थे। मालूम हो कि कई मौकों पर इन दोनों के बीच वैचारिक मतभेद खुलकर देखे गए। खासकर एप्पल के नए आईफोन को लेकर।

इंडिया में लॉन्च हुआ दुनिया का पहला फिजेट स्पिनर मोबाइल फोन, ऐसा फोन जो आपको करेगा टेंशन फ्री

माइक्रोसॉफ्ट की सक्सेस के लिए की कड़ी मेहनत
माइक्रोसॉफ्ट अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम, विंडोज फोन को सफल बनाने के लिए शुरू से ही संघर्ष करता रहा है। साल 2014 में सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनी ने नोकिया के हैंडसेट व्यवसाय के लिए 7.2 अरब डॉलर का भुगतान किया। मगर, विंडोज फोन की साल 2016 तक वैश्विक स्मार्टफोन की बिक्री में 1 परसेंट से भी कम हिस्सेदारी रही। माइक्रोसॉफ्ट के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम, विंडोज 10 से लैपटॉप, टैबलेट और डेस्कटॉप कंप्यूटर के अलावा स्मार्टफोन को चलाया जा सकता है। हालांकि, कुछ विंडोज 10 स्मार्टफोन भी जारी किए गए हैं। अप्रैल में, माइक्रोसॉफ्ट ने सैमसंग के गैलेक्सी 8 स्मार्टफोन के कस्टमाइज वर्जन को अपने यूएस स्टोर में बेचना शुरू किया। टेक कंसल्टेंसी आईएचएस के सूत्रों ने बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला माइक्रोसॉफ्ट के ऐप और सेवाओं को एंड्रॉयड और आईफोन पर उपलब्ध कराने के लिए काफी काम कर रहे हैं।


ट्विटर यूजर्स के लिए खुशखबरी! जल्द ही कर सकेंगे 2 गुने करैक्टर्स वाले ट्वीट

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra