Jamshedpur: भले ही आज लोग टेक्नोलॉजी के फिल्ड में बहुत आगे निकल चुके हैं. हर चीज को पाने के लिये बस एक क्ल्कि ही काफी हो गया है. पर कुछ चीजें पुराने फॉर्म में ही अच्छी लगती हैं. जैसे हम किसी ऑकेजन पर ऑनलाइन गिफ्ट्स बुक कर भेज देते हैं पर इसी गिफ्ट को अगर हम खुद लेकर जाएं तो वो रिश्ते की मिठास कहीं ज्यादा बढ़ा देता है. इन्हीं में से एक है ग्रीटिंग काडर्सजिनको खरीदने और भेजने के हम बहाने ढूंढ़ते रहते थे.

हालांकि इन काडर्स का चलन का पहले से कम हो गया है, फिर भी इसने हमारे दिल में अभी भी जगह बना रखी है। लोग आज भी ग्रीटिंग कार्ड से अपने आपको इमोशनली जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। किसी को फस्र्ट टाइम प्रपोज करना हो या फिर किसी से अपनी गलती की माफी मांगनी हो, काड्र्स ही ऐसा जरिया है जो आपके बिना बोले आपके दिल की बात सामने वाले से कह देता है।

अभी से ही शुरू हुई cards की खरीदारी
न्यू इयर आने में करीब दो हफ्ते बाकी हैं, लेकिन ग्रीटिंग काड्र्स की सेलिंग बढ़ गई है। काड्र्स खरीदने आए राहुल के अनुसार उनके रिलेटिव्स बाहर रहते हैं। ऐसे में वो अपने रिलेटिव्स को सरप्राइज देने के मकसद से काड्र्स को पोस्ट करने की सोच रहे हैं। काड्र्स खरीदने वाले ज्यादातर कस्टमर्स बाहर भेजने के लिए अभी से ही कार्ड परचेज कर रहे हैं। साकची स्थित स्पाक्र्स के शॉपकीपर के अनुसार इमोशनल कोटेशन वाले काड्र्स की सेलिंग काफी ज्यादा हो रही है।

Teenagers में है ज्यादा demand
काड्र्स खरीदने वालों में ज्यादातर कस्टमर्स टीनएजर्स हैं। 14 इयर से 20 इयर तक के यूथ के बीच काड्र्स खरीदने को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। क्लास 10 की निधि के अनुसार वो अपनी बेस्ट फ्रेंड के लिए कार्ड खरीद कर उसे सरप्राइज देना चाहती है। काड्र्स के साथ छोटे गिफ्ट्स आइटम जैसे चॉकलेट्स, सॉफ्ट ट्व्यॉज की सेलिंग भी काफी ज्यादा हो रही है।

Quality और brand के according हैं  price
काड्र्स के प्राइस उसकी क्वालिटी और ब्रांड के अनुसार वैरी करते हैं। अगर आर्चीज और एक्सप्रेशन के काड्र्स लेने हैैं तो मार्केट में 50 से 500 रुपए तक में ऐसे काड्र्स अवेलेबल है। वहीं म्यूजिकल या कटिंग काड्र्स के शौकीनों के लिए 50 से 250 रुपए में काड्र्स आसानी से मिल जाएंगे।

काड्र्स के जरिये आप अपनी फिलिंग्स को अच्छी तरह से एक्सप्रेस कर सकते है। बहुत खुद से कहने की जरूरत नहीं होती।
राहुल, स्टूडेंट
मैैं ई-कार्ड से ज्यादा पेपर कार्ड देना प्रेफर करती हूं। हम ई-काड्र्स को सभी को फॉरवर्ड कर सकते हैं, लेकिन पेपर काड्र्स केवल स्पेशल लोगों के लिए ही होता है।
निधि, स्टूडेंट
मार्केट में न्यू रेंज और वैरायटी के काड्र्स आ चुके हैं। काड्र्स के प्राइज उसके डिजाइन और ब्रांड के अनुसार वैरी करती है। इंटरनेट के इस जेनेरेशन में काड्र्स अभी भी लोगों के दिल में जगह बनाए हुए है।
सुमित, शॉपकीपर  स्पाक्र्ज, साकची


Posted By: Inextlive